2016-07-01 15:54:00

ख्रीस्तीय महिला का बलत्कार, बदले की भावना


लाहौर, शुक्रवार, 01 जुलाई 2016 (फीदेस न्यूज एजेन्सी) लाहौर में एक ख्रीस्तीय महिला, सामराह बादल को चार मुस्लिम लोगों ने बदले की भावना से सामूहिक बलत्कार का शिकार बनाया।

“द वायस सोसाईटी”  एक राष्ट्रीय सरकारी संगठन के संचालक, एक पेशेवर वकील आनीक एम. अन्तोनी ने घटना के संबंध में बतलाया कि एक मुस्लिम लड़की सेहार वासिफ, एक ख्रीस्तीय युवक इनायात मसीह के साथ भाग गयी थी क्योंकि वे दोनों प्यार करते थे। इनायात के परिवार को इसका खमियाजा भुगताना पड़ा। सेहार के परिवार ने कुछ लोगों को इनायात मसीह की बहन के घर लड़की के बारे में पता लगाने को भेजा। महिला के कुछ उत्तर नहीं देने पर वे उसके साथ मारपीट करने लगे, उन्होंने उनके वस्त्र फाड़ दिये और गली में घसीटते हुए उस पर अत्याचार किया। हमलावरों ने महिला के पाँच बच्चों के सामने उससे साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद एनजीओ के सदस्यों ने पुलिस स्टेशन जा कर शिकायत दर्ज की। वकील ने बतलाया कि सेहार का परिवार लाहौर में एक प्रभावशाली परिवार है और ऐसे जघन्य अपराध के बावजूद उन्हें कोई सजा नहीं हो सकती।

उन्होंने ख्रीस्तीय राज नेताओं और मंत्रियों, जैसे कामरान मैकेल से मदद की माँग की है जिससे वे इस तरह की घटनाओं के शिकार ख्रीस्तीय परिवारों की सहायता और उन्हें साहस प्रदान कर सकें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.