2016-07-01 16:25:00

आप्रवासी नवीकरण, राजनीति विषय वरन् नहीं मानव अधिकार की रक्षा, अमेरीका


लॉस एंजिल्स शुक्रवार, 01 जूलाई 2016 (फिदेस न्यूज) लॉस एंजिल्स महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष जोस जोमेज ने कहा, “अब हमें वैश्विक आप्रवास के नवीकरण की आवश्यकता है। यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं वरन् यह मानव अधिकारों और मानव सम्मान की सुरक्षा का एक अहम मुद्दा है।”

महाधर्माध्यक्ष ने द्वारा फिदेस न्यूज को प्रेषित एक लिखित संदेश के मुताबिक 23 जून के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद कि वह पांच लाख अवैध अप्रवासियों को वैधानिक रुप से स्थायित्व प्रदान करेगा उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा से निवेदन किया है कि वे अवैध अप्रवासियों के निष्कासन पर रोक लगायें। टेक्सस की अगवाई में 26 राज्यों के द्वारा राष्ट्रपति ओबामा के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज करने के बाद कि वे राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकारक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने इस निर्णय की घोषणा की।

अपने 26 जून के पत्र में लॉस एंजिल्स के महाधर्माध्यक्ष ने लिखा “देश में अप्रवासी संकट से निपटने की निरन्तर विफलता एक मानवीय त्रासदी है तथापि यह उचित समय है कि हम अपने नैतिक साहस और राजनीतिक नेतृत्व का प्रदर्शन करें।”

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.