2016-06-30 15:37:00

संत पापा ने अतातुर्क हवाई अड्डे पर हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की


इस्तम्बुल, बृहस्पतिवार, 30 जून 2016 (एशियान्यूज़): संत पापा फ्राँसिस ने इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर हुए बंदूक एवं आत्मघाती बम हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित की।

28 जून को अतातुर्क हवाई अड्डे पर बंदूक और आत्मघाती बम द्वारा किये गये हमले में, 42 लोगों की मृत्यु हो गयी जिनमें 13 विदेशी थे। हमले में 239 लोग घायल हो गये है जबकि घायलों में से 41 की स्थित गंभीर हैं तथा उन्हें अस्पताल में गहन चिकित्सा विभाग में रखा गया है।

संत पापा ने कहा, ″कल रात इस्तांबुल में भयंकर आतंकी हमला हुआ जिसमें कई लोगों की जानें गयीं और कई लोग घायल हो गये हैं। हम घटना के शिकार लोगों उनके परिवार वालों तथा तुर्की के प्रिय लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। प्रभु आक्रामकों का हृदय परिवर्तित कर दे तथा शांति के पथ पर हमारे पाँव को सुदृढ़ करे। आइये, हम उनके लिए मौन प्रार्थना करें।″   

तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली ईलदिरिम ने आक्रमण का आरोप इस्लामिक स्टेट पर लगाया है किन्तु हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है।

राष्ट्रपति रिसेप तायिप एरदोगन ने एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित करते हुए कहा कि यह आक्रमण आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मघाती बम तथा इस्ताम्बुल के आतंकी मुस्लिम नहीं थे।

अतातुर्क, तुर्की का सबसे बड़ा एवं विश्व का 11 वाँ विशाल हवाई अड्डा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.