2016-06-29 17:03:00

पत्रकार शांति के संदेश वाहक बनें


जकार्ता, बुधवार, 29 जून 2016 (ऊकान): एक अच्छे पत्रकार को व्यापक और आनुपातिक समाचार लिखने के द्वारा शांति का संदेशवाहक बनना चाहिए न कि संघर्ष को भड़काने वाला। उक्त बात इंडोनेशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव फा. कमिलुस पानतुस ने ऊका समाचार से कही।

उन्होंने 27 जून को कहा, ″पत्रकारों को सच्चाई के मूल्यों का प्रचार करना चाहिए। वे अपने खबरों में समाज में प्रेम और शांति की भावनाओं को बढ़ावा देने वाले समाचारों को शामिल करें। यदि इस तरह की अभिव्यक्ति पत्रकारों के काम का हिस्सा बनें तो मैं विश्वास करता हूँ कि जनसंपर्क साधन सचमुच जनता के बीच अच्छे विचार उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होगा।″

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरी ओर पत्रकार संघर्ष को भी बढ़ावा दे सकते हैं। अतः उन्हें उस परिस्थिति का विश्लेषण सही तरीके से करना चाहिए खासकर, धर्म पर आधारित संघर्षों के मामले में क्योंकि कई उपभोक्ता तार्किक बुद्धि का प्रयोग नहीं करते हैं फलस्वरूप वे मात्र प्रस्तुत समाचारों को पढ़कर गलत अर्थ समझ लेते हैं जिसके कारण जानता की सम्मति बिगड़ती है।

उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे समाचारों को व्यापक और आनुपातिक रूप से प्रस्तुत करने का प्रयास करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.