2016-06-26 12:34:00

सन्त पापा फ्राँसिस हुए दैवीय धर्मविधि समारोह में शरीक


येरेवन, आरमेनिया, रविवार, 26 जून सन् 2016 (सेदोक): एख्टमियादज़ीन के सन्त तिरिदेट उद्यान में, रविवार 26 जून को, सन्त पापा फ्राँसिस तुर्की आरमेनियाई ऑरथोडोक्स प्रेरितिक कलीसिया के शीर्ष प्राधिधर्माध्यक्ष कारेकिन द्वितीय के नेतृत्व में सम्पन्न दैवीय धर्मविधि समारोह में सहभागी हुए।

इस अवसर पर नबी इसायाह के ग्रन्थ से, रोमियों को लिखे सन्त पौल के पत्र से और सन्त मत्ती रचित सुसमाचार के 14 वें अध्याय से पाठ पढ़े गये। सन्त तिरिदेट उद्यान में जोर्जियन ईशशास्त्री गुरुकुल के पूर्वी भाग स्थित पवित्र वेदी का निर्माण आरमेनिया में ख्रीस्तीय धर्म के उदय की 17वीं शताब्दी के उपलक्ष्य में सन् 2001 में किया गया था। 

आरमेनियाई प्रेरितिक कलीसिया एवं विश्वव्यापी रोमी काथलिक कलीसिया के बीच सम्बन्ध सौहार्द्रपूर्ण रहे हैं तथा सन् 1970 से काथलिक कलीसिया एवं पूर्वी रीति की कलीसियाओं के बीच आरम्भ धर्मतत्व वैज्ञानिक स्तर पर शुरु हुई वार्ताएँ सफल रही हैं। सन्त 1970 में सन्त पापा पौल षष्टम की पहल पर आरमेनिया की प्रेरितिक कलीसिया काथलिक कलीसिया के क़रीब आई थी। इसके बाद से आरमेनियाई प्रेरितिक कलीसिया के पूर्व शीर्ष कारेकिन प्रथम ने कई बार वाटिकन की भेंट कर सम्बन्धों को मज़बूत करने का प्रयास किया था। उन्होंने सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय एवं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ भी मुलाकातें की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.