2016-06-25 16:26:00

रॉबर्ट अच्चारियान द्वारा अर्मेनियाई राष्ट्रपति सेर्ज सार्किस्सान का साक्षात्कार


येरेवान, शनिवार, 25 जून 2016 (सेदोक): शुक्रवार 24 जून को संत पापा फ्राँसिस के येरेवान पहुँचने के कुछ घंटो पहले आर्मीनिया रिपब्लिक के राष्ट्रपति सर्ज सार्किस्सान ने वाटिकन रेडियो के संवाददाता को साक्षात्कार के दौरान बताया कि संत पापा फ्राँसिस के आर्मीनिया आने से वे बहुत खुश हैं।

 इतिहास के पहले ख्रीस्तीयों और अर्मेनियाई काथलिक कलीसिया के लिए संत पापा की निकटता का प्रदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। अतः उन्होंने हर संभव प्रयास किया जिससे कि आर्मीनिया के लोग संत पापा का दर्शन नजदीक से कर सकें और सभी को कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर मिले और हमारे अर्मेनियाई लोग संत पापा के प्यार और प्रोत्साहन को महसूस कर सकें।

बातचीत के दौरान राष्ट्रपति सेर्ज सार्किस्सान ने आर्मीनिया में ख्रीस्तीय धर्म स्वीकर करने की 1700 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सन् 2001 ई. में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने आर्मीनिया की यात्रा की थी। एक प्रकार पहले का सिलसिला जारी है। (आर्मीनिया की स्वतंत्रता की 25 वीं वर्षगांठ 21 सितंबर 2016 को मनाया जाएगा।)

उन्होंने कहा कि आर्मीनिया और वाटिकन दो राज्यों के बीच राजनयिक संबंधों से विशेषकर 2013 में वाटिकन में अर्मेनियाई दूतावास के उद्घाटन के बाद इन देशों के रिश्तों को पक्का कर दिया है

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 12 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजा घर में युखरीस्तीय समारोह के दौरान आर्मीनिया के एक बेटे नागेर के क्रिकोर को कलीसिया का धर्माचार्य घोषित किया गया। इससे भी दोनों देशों के संबंध को मजबूत बनाने में मदद मिली है। इस संबंध में राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि संत पापा की इस घोषणा के अलावा कोई अन्य संस्था अर्मेनियाई लोगों के मूल्य की पुष्टि नहीं कर सकती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मध्य पूर्व में ख्रीस्तीयों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए प्रथम ख्रीस्तीयों के देश में संत पापा की यात्रा बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण है। वार्ता द्वारा समाधान का प्रयास, संवाद, सम्मान, शांतिपूर्ण जीवन यापन करने के पक्ष में संत पापा की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रभाव पड़े और वांछित फल मिले।

संत पापा ने अपने वीडियो संदेश का अंत अरमेनी भाषा में “तदेसुतियुन” से किया। इसपर राष्ट्रपति ने कहा स्वागत, हजार बार उनका स्वागत है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.