2016-06-24 16:35:00

ब्रिटेन के राजदूत निगल बेकर को वाटिकन की ओर से विदाई


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्तिगत मुलाकात में ब्रिटेन से राजदूत निगल बेकर को उनके पाँच वर्षों के कार्यकाल हेतु बधाई के साथ विदाई दी।

बेकर ने वाटिकन हेतु ब्रिटेन के राजदूत का कार्यभार संत पापा बेनेदिक्त 16वें के समय सितम्बर के महीने सन् 2011 में सँभालना शुरू किया था। तब से लेकर अपने विदाई तक उन्होंने रानी एलेजबेद द्वितीय और कई प्रतिष्ठित सरकारी प्रतिनिधियों का वाटिकन में स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने सोमालिया में शांति स्थापना और युद्दों के दौरान यौवन हिंसा को रोकने जैसे कई अहम मुद्दों में अति महत्वपूर्ण पहल किये।

संत पापा से मुलाकात उपरान्त राजदूत बेकर ने फिलिप्पा हीतचेन से अपनी वार्ता के दौरान वाटिकन में रहते हुए अपने तीन अति स्मरणीय क्षणों के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अप्रैल सन् 2014 में ब्रिटेन की महारानी एलीजबेद द्वितीय की वाटिकन यात्रा उनके यादगार क्षणों में से एक है जिसके बारे में संत पापा फाँसिस ने पूर्वाधिकारी संत पापा जोन पौल द्वितीय के वचनों को उद्धत किया और कहा कि ब्रितानी साम्राज्य “शाही अंदाज में शासन व्यवस्था संचालित करती है।” दूसरा रोम में रहते हुए एक संत पापा को बिना खोये दूसरे संत पापा के चुनाव की प्रक्रिया का साक्ष्य उनके लिए अद्भुत था और तीसरा सन् 2014 में वाटिकन और ब्रिटेन के बीच राजनीति संबंधों की 100वीं वर्षगाँठ अपने में अनोखा था।

कई सवालों का जवाब देने के बाद राजदूत बेकर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि संत पापा के नेक विचार से सारी दुनिया प्रभावित है इसका प्रभाव पश्चिमी राष्ट्र संघ के देशों में बृहद रुप से देखने को मिल रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.