2016-06-22 15:53:00

अंतरधार्मिक वार्ता के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा एक बहु-धार्मिक दस्तावेज़ की 5 वीं वर्षगांठ


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 जून (सेदोक) : अंतरधार्मिक वार्ता के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा रोम में मंगलवार, 21 जून को “बहुधार्मिक विश्व में ख्रीस्तीय गवाह” दस्तावेज़ की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के अधिकारी, इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय परिषद के सदस्य, कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यु सी सी) और विश्व एवांजेलिकल एलायंस (डब्ल्यु इ ए) के प्रतिनिधि, साथ ही अफ्रीकी परंपरावादी धर्मों के प्रतिनिधि, बौद्ध, हिंदू, इस्लाम, जैन, सिख टाओ और तेनरिक्यो धर्म के प्रतिनिधि सभा में उपस्थित थे। इस दस्तावेज़ को अंतरधार्मिक वार्ता के लिए परमधर्मपीठीय परिषद, कलीसियाओं की विश्व परिषद(डब्ल्यु सी सी) तथा विश्व एवांजेलिकल एलायंस (डब्ल्यु इ ए) के संयुक्त उद्यम से 28 जून, 2011 को प्रकाशित किया गया था।

 इस सभा का आयोजन ख्रीस्तीयों और अन्य विश्वासियों द्वारा दस्तावेज के महत्वपूर्ण मुद्दों की पुष्टि करने के उद्देश्य से किया गया था।

सभा के पहले सत्र में अफ्रीकी परंपरावादी धर्म, बौद्ध धर्म, हिंदू, इस्लाम, जैन, सिख, टाओ और तेनरिक्यो धर्म के प्रतिनिधियों ने संक्षेप में दस्तावेज़ के प्रति अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

दूसरे सत्र में परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के अधिकारियों और इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय परिषद के सदस्यों ने ख्रीस्तीय गवाह के औचित्य और वार्ता की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु दस्तावेज़ के योगदान को प्रस्तुत किया। अंत में प्रतिभागियों ने अंतरधार्मिक वार्ता के लिए परमधर्मपीठीय परिषद को सभा के आयोजन के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा मुस्लिम प्रतिभागियों को रमजान और ईद उल-फितर की शुभकामनाएँ दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.