2016-06-20 15:47:00

विश्व ऑथोडोक्स परिषद् हेतु संत पापा की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 20 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद ख्रीस्तीयों से अपील की कि वे विश्व के ऑथोडोक्स नेताओं हेतु प्रार्थना करें जो ग्रीस के केरत में “ऑथोडोक्स कलीसिया हेतु पवित्र और बृहद परिषद्” का आयोजन कर रहें हैं।

ख्रीस्तीय एकतावर्धक सम्मेलन के अध्यक्ष, प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो ने रविवार को राजधानी के हराकोलीओन शहर के संत मीनास गिरजाघर में पवित्र धर्मविधि का सह-अनुष्ठान करते हुए संगोष्ठी का उद्घाटन किया। ख्रीस्तीय एकता हेतु गठित परमधर्मापीठ के अधिकारी कार्डिनल कुर्त कोच ने वाटिकन प्रतिनिधि के रूप में अन्य ख्रीस्तीय विश्वासियों के साथ मिस्सा बलिदान में भाग लिया। वे सोमवार को परिषद् की प्रथम संगोष्ठी सभा में भी भाग लेंगे।

संत पापा ने बतलाया कि इस रविवार को ऑथोडोक्स कलीसिया पेन्तोकोस्त का समारोह मनाती हैं। उन्होंनें कहा, “हम अपने ऑथोडोक्स कलीसिया के भाई-बहनों के साथ प्रार्थना में सम्मिलित हो।” उन्होंने परिषद् में भाग ले रहे धर्माचार्य  और प्राधिधर्माध्यक्षों हेतु पवित्र आत्मा के वरदानों की कामना की और कहा कि पवित्र आत्मा उन्हें प्रेरित करे जिससे वे विश्व के अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकें। इस तरह संत पापा ने सभी विश्वासी भक्तों के साथ मिलकर दूत संवाद प्रार्थना का पाठ किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.