2016-06-18 16:24:00

आर्मीनिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रमों की सूची प्रकाशित


वाटिकन सिटी, शनिवार, 24 जून 2016 (वीआर सेदोक): आर्मीनिया में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रमों की सूची को वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है जो 24 से 26 जून को सम्पन्न होगी।

कार्यक्रम सूची अनुसार संत पापा 24 जून को रोम समयानुसार प्रातः 9 बजे फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से येरेवान प्रस्थान करेंगे तथा 3 बजे अपराह्न येरेवान के स्वार्तनोत्स हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया जाएगा।

स्वागत के तुरन्त बाद वे एतकेमियादजिन के महागिरजाघर की भेंट करेंगे। उसके बाद वे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात करेंगे एवं राजनयिक अधिकारियों से भी मिलेंगे। संध्या साढ़े सात बजे अरमेनियाई कलीसिया के शीर्ष कथोलिकोस से प्रेरितिक आवास में मुलाकात करेंगे।

दूसरे दिन अर्थात् 25 जून को संत पापा जितजेरनाकाबार्द के स्मारक परिसर का दर्शन करेंगे। बाद में वे हेलीकोफ्टर द्वारा ग्यूमरी शहर जायेंगे जहाँ वारतान्त के प्रांगण में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

ग्यूमरी में वे अर्मीनिया के ‘द सेवेन प्लाग्स’ प्रेरितिक महागिरजाघर जायेंगे, साथ ही, शहीदों की स्मृति में स्थापित गिरजाघर का भी दौरा करेंगे। बाद में, वे येरेवान वापस लौटेंगे जहाँ शांति हेतु ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे।

प्रेरितिक यात्रा के अंतिम दिन 26 जून को, वे अर्मीनिया के काथलिक धर्माध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद 10 बजे अर्मीनियाई प्रेरितिक महागिरजाघर में पवित्र धर्मविधि में भाग लेंगे। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रतिनिधियों एवं अरमीनियाई कलीसिया के संरक्षकों से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात् 6.15 बजे हवाई अड्डे पर विदाई समारोह के उपरांत, करीब साढ़े आठ बजे वे रोम वापस लौट जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.