2016-06-17 16:56:00

संत पापा द्वारा रोम धर्मप्रान्तीय कलीसियाई सम्मेलन की शुरूआत


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने 16 जून बृहस्पतिवार को परिवार विषय पर आधारित रोम धर्मप्रान्तीय वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन की।

संत जोन लातरेन के महागिरजाघर में काथलिक परिवारों के साथ कार्डिनल आगोस्तीनो बालीनी और रोम के करीब 350 पल्ली पुरोहितों की उपस्थिति में संत पापा ने परिवार विषय पर आधारित अपने विश्व प्रेरितिक पत्र “आमोरिस लेतीत्सिया” या प्रेम की खुशी पर अपना प्रेरितिक संबोधन दिया।

शुक्रवार तक चलने वाले इस सम्मेलन में प्रेम एक कड़ी को विभिन्न भागों में बाँटा गया है जिससे तहत वयस्कों के बीच प्रेम समर्पण, विवाह की तैयारी, दम्पितियों का प्यार, निष्ठा, जीवन देने का सुख परिवार और भातृत्व जैसे विषय प्रमुख हैं।

सम्मेलन दिये गये वक्तव्यों का प्रकाशन प्रेरितिक नियमावली से साथ 17 नवम्बर को प्रकाशित किया जायेगा।
 








All the contents on this site are copyrighted ©.