2016-06-17 17:15:00

करुणा के कार्य हेतु संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 जून 2016, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने कलीसियाई आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु गठित परमधर्मपीठीय न्यास के माध्यम से जरूरतमंद लोगों  के लिए फंड जमा करने एवं दया के ठोस कार्यों में जागरूकता लाने हेतु एक वीडियो संदेश प्रेषित किया।

संत पापा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि करुणा के कार्य हरेक शहर, धर्मप्रान्त, और संघ द्वारा किया जाये। हमें ईश्वर की करुणा की जरूरत है लेकिन इसके साथ ही हमें एक दूसरे के प्रति करुणावान होने की भी आवश्यकता है। हमें एक-दूसरे की तकलीफों में सहभागी होते हुए एक-दूसरे की सेवा करने की जरूरत है। अपने जरूरतमंद भाई बहनो की सेवा जिससे अधिक लड़ाइयाँ न हो। फादर वेरेनफेरिड वान स्त्रातेन के मनोभाव, जिन्होंने उचित समय में विश्व के जरुरतमन्द लोगों हेतु सहायता, निकटता, भलाई, प्रेम और करुणा के कार्यों को सम्पादित करने हेतु तैयार किये गये एक वाटिकन दस्तावेज के निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने कहा कि विश्व में करुणा के ठोस कार्य सम्पादित किये जायें। मैं आप सबों को आमंत्रित करता हूँ कि आप सारे विश्व में करुणा के कार्य करे, ऐसे कार्य जिससे की जरूरतमंद लोगों को जीवन भर सहायता मिलती रहे। आप करुणा के कामों से भयभीत न हों क्योंकि करुणा के कार्य में ईश्वर हमारी मदद करते हैं।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.