2016-06-16 18:03:00

‘पिता हमारे’ की प्रार्थना हमारी प्रार्थनाओं में कोने का पत्थर, संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 16 जून 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में बृहस्पतिवार 16 जून को, संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग प्रवचन में कहा कि ‘हे हमारे पिता’की प्रार्थना में हम अपने ऊपर उनकी टकटकी निगाह का अनुभव करते हैं।

संत पापा ने कहा कि ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना कोई जादूई शब्द नहीं हैं किन्तु येसु के शब्दों में पिता का स्मरण है जिसको येसु ने अपने जीवन काल में कई अवसरों पर किया था। उन्होंने कहा कि ‘पिता हमारे’ की प्रार्थना में येसु ने ‘पिता’शब्द को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। जीवन के खास अवसरों में येसु ने सदा पिता से बातें की।

संत पापा ने कहा, ″वे एक ऐसे पिता है जो हमारे मांगने से पहले ही हमारी हर आवश्यकता को जानते हैं, हमारे मौन को भी सुन सकते हैं जिसके कारण येसु एकान्त में प्रार्थना करने का परामर्श देते थे।

उन्होंने हमें अपने पुत्र-पुत्रियों की पहचान प्रदान की है अतः जब हम पिता कहकर पुकारते हैं तो हम हमारे ही मूल अर्थात् पवित्र आत्मा प्रदत्त ईश्वरीय संतान होने के ख्रीस्तीय पहचान की याद करते हैं। पवित्र आत्मा की कृपा के बिना कोई भी ‘अब्बा’ नहीं पुकार सकता है।

पिता से प्रार्थना करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि वे सर्वज्ञानी हैं। संत पापा ने कहा, ″निश्चय ही हम प्रणाम मरियम की प्रार्थना कर सकते हैं किन्तु पिता हमारे की प्रार्थना कोने के पत्थर के समान है।″

संत पापा ने पिता हमारे की प्रार्थना के उस अंश पर अपना चिंतन जारी किया जहाँ कहा गया है, ‘हमें क्षमा कर जैसे हम औरों को क्षमा करते हैं।’ उन्होंने गौर किया कि प्रार्थना ‘हमारे’ शब्द का प्रयोग किया गया है क्योंकि एक ही परिवार के सदस्य होने के कारण हम सभी भाई-बहन हैं। संत पापा ने कहा की क्षमा कर पाना तथा दूसरों से मिले अपमान को भूल पाना भी महत्वपूर्ण है। हमें कड़वाहट, असंतोष और बदले की भावना को ढोकर नहीं चलना चाहिए।

संत पापा ने पिता हमारे की प्रार्थना को किस प्रकार किया जाए इसके लिए अंतःकरण की जाँच करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्षमाशीलता की कृपा के लिए पिता से प्रार्थना करना तथा अपमान को भूल जाना सबसे उत्तम प्रार्थना है। ‘पिता’ एवं ‘हमारे’ शब्द हमें ईश्वर की संतान होने की पहचान एवं एक परिवार प्रदान करता है जहाँ हम एक साथ जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.