2016-06-14 14:40:00

संत पापा फ्राँसिस ने डब्लूएफपी के कर्मचारियों और उनके परिवारों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, मंगलवार 14 जून 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने 13 जून सोमवार को (डब्ल्यूएफपी) विश्व खाद्य कार्यक्रम के कर्मचारियों और उनके परिवारों को संबोधित किया।

संत पापा ने सौहार्दपूर्ण लहज़े में कहा, “ऐसे तो मुझे आपलोगों को स्पानी भाषा में संबोधित करना था परंतु आप इटली में रहते और काम करते हैं इसलिए इताली भाषा में दिल से निकलने वाली कुछ बातों को कहूँगा।”

संत पापा ने उन्हें उनके कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप पर्दे का पीछे काम करते हैं जिसे कोई नहीं देख पाता है। आप एक इमारत की नींव की तरह हैं। नींव के बिना इमारत खड़ा नहीं किया जा सकता है। दुनिया में कई परियोजनाओं के तहत भूख के खिलाफ लड़ाई में लोग बड़े साहस के साथ काम कर पाते हैं क्योंकि उन्हें आपकी मदद और सहयोग मिलता है। आपका नाम केवल व्यक्तिगत सूची में या महीने के अंत में वेतनखाता में ही दिखाई देता हो। दूसरे आपका नाम नहीं जानते होंगे। फिर भी भूख के खिलाफ लड़ाई में आपके छोटे-बड़े सभी कार्यों और बलिदानों के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

आगे उन्होंने कहा, जब मैंने डब्ल्यूएफपी निर्देशिका की बातों को सुना तो मुझे लगा कि वे बहुत साहसी महिला हैं और मैं विश्वास करता हूँ कि आप भी साहसी हैं। डब्ल्यूएफपी के काम को 'पर्दे के पीछे' से आगे  ले जाने का साहस आप में है। डब्लूएफपी के आप हाथ और पैर हैं लोग प्रायः चेहरा देखते हैं, हाथ-पैर पर ध्यान नहीं जाता जो पूरे शरीर को संभाले रखता है। उसी प्रकार आप भी अपने कार्यों द्वारा डब्लूएफपी के कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

अंत में उन्होंने धन्यवाद देते हुए अपने लिए प्रार्थना माँगी जिससे कि वे भी भूख के खिलाफ कुछ कर सकें।  








All the contents on this site are copyrighted ©.