2016-06-13 16:01:00

रूस और इंगलैण्ड को यूरो कप 2016 से निष्कासन की चेतावनी


वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 जून 2016 (सेदोक) यूरोप फुटबॉल संचालन संघ ने रूस और इंग्लैण्ड के दर्शकों द्वारा हिंसा करने पर दोनों देशों को यूरोपीय फुटबॉल चैपियनशिप से निष्कासित करने की चेतावनी दी है।

शनिवार को फ्राँस के स्तादे वेलोदोरमे स्टेडियम में यूरो कप, पूल बी के एक मैच के उपरान्त जिसमें इंग्लैण्ड और रूस के बीच का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा दोनों देशों के दर्शकों के बीच हिंसा उत्पन्न हो गई। वीडियों फूटेज में रूसी समर्थकों को सुरक्षा बलों को धत् बताते हुए इंग्लैण्ड के समर्थकों से साथ धक्का-मुक्की करते दिखाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि रूस के दर्शक इंग्लैंण्ड के समर्थकों के साथ लात-घूँसे कर रहे थे। एक लड़के ने बतलाया, “मैंने रूसी समर्थकों के एक दल को घेरा लांघ कर इंग्लिश समर्थकों की ओर दौड़ते हुए देखा।” हिंसा का रूप स्टेडियम के बाहर मारसेयेलिये की गलियों भी देखा गया जहाँ दोनों समर्थ दल एक दूसरे के ऊपर ढेला पत्थर करते रहे थे। यूरोप के मुख्य फुटबॉल संघ ने दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समर्थकों के बीच इस प्रकार की हिंसक घटनाएं जारी रहीं तो उन्हें यूरो कप 2016 से निष्कासन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

रूसी खेल मंत्री विताले मुतुको ने अपने एक बयान में कहा कि यूरोपीय फुटबॉल संघ सजा के तहत रूसी फुटबॉल संघ पर अर्थ दण्ड लगा सकता है यद्यपि उन्होंने इस बात की शिकायत करते हुए कहा कि मैच के संचालक समर्थकों को एक दूसरों से अलग करने में असफल रहें। दर्शकों  के बीच हिंसा ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.