2016-06-07 12:17:00

वोईतिला की भूमि पर दया का होगा विश्व युवा दिवस, कार्डिनल डिवीट्स


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 7 जून 2016 (सेदोक): पोलैण्ड में क्रेकाव के महाधर्माध्यक्ष तथा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के सचिव रह चुके कार्डिनल स्तानिस्लाव डिविट्स ने कहा है कि पोलैण्ड में  अगस्त माह के लिये निर्धारित विश्व युवा दिवस इस बार दया का विश्व युवा दिवस होगा।

वाटिकन रेडियो के साथ बातचीत में कार्डिनल महोदय ने बताया कि पोलैण्ड आगामी अगस्त माह में होनेवाले विश्व युवा दिवस की तैयारियाँ कर रहा है जिसमें विश्व के 194 राष्ट्रों के युवा प्रतिनिधि तथा 930 से अधिक धर्माध्यक्ष भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा घोषित करुणा की जयन्ती के उपलक्ष्य में इस बार का विश्व युवा दिवस प्रभु की दया तथा दया के कार्यों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि युवाओं के प्रिय सन्त जॉन पौल द्वितीय द्वारा विश्व युवा दिवसों की स्थापना की गई थी। उन्होंने ने ही ईश्वरीय करुणा की भक्ति का प्रसार किया था इसलिये वोईतिला यानि सन्त जॉन पौल द्वितीय की भूमि पोलैण्ड में विश्व युवा दिवस ईश्वरीय करुणा पर ही केन्द्रित रहेगा।

कार्डिनल डिविट्स ने कहा इस विश्व युवा दिवस में सन्त पापा फ्राँसिस के साथ-साथ सन्त जॉन पौल द्वितीय की उपस्थिति भी रहेगी क्योंकि विश्व के अनेकानेक लोग सन्त जॉन पौल द्वितीय की मध्यस्थता से प्रभु ईश्वर को पुकारते हैं, उनके द्वारा कईयों को चंगाई प्राप्त हुई है तथा कईयों ने चमत्कार देखें हैं। उन्होंने कहा कि सन्त जॉन पौल द्वितीय अभी भी उनसे सहायता का आग्रह करनेवालों के लिये प्रार्थना करते हैं तथा उनके मध्यस्थ हैं।    








All the contents on this site are copyrighted ©.