2016-06-07 13:11:00

गिरजाघर पर शरारती तत्वों के हमले से तटीय कर्नाटक में तनाव


बेंगलुरु, मंगलवार, 7 जून 2016 (ऊकान) : कुन्दपुरा स्थित एक गिरजाघर पर रविवार 5 जून की रात कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर उसे अपवित्र किया, जिसके कारण तटीय कर्नाटक के उडपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।

बेंगलुरू से 440 किलो मीटर दूर कुन्दपुरा के गिरजाघर में अज्ञात लोगों ने प्रवेश किया तथा काँच के बाड़े को तोड़ कर उसके अंदर रखी हुई संत अंतोनी की प्रतिमा को बाहर निकालकर तोड़ दिया है। 6 जून की सुबह गिरजाघर में तोड़-फोड़ की खबर पाकर लोग जमा हो गये और अज्ञात लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही की माँग की। एन मौके पर पुलिस पहुँच गई और प्रदर्शनकारियों को शाँत किया।

प्रारंभिक जाँच पड़ताल के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुँची कि सोमवार 5 जून को बड़े तड़के तोड़-फोड़ की घटना घटी। और उन्होंने उस इलाके के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के माध्यम से घटना की छान बीन कर अपराधियों को गिरफतार करने का आश्वासन दिया है।

गौर तलब है कि बेंगलूरू के पिल्लान्ना गार्डन स्थित गिरजाघर पर 27 मई की रात को कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर उसे अपवित्र किया था। तटीय कर्नाटक में यह दूसरी घटना है जिससे शहर तनाव में है।








All the contents on this site are copyrighted ©.