2016-06-07 12:47:00

गिरजाघर के अपवित्रीकरण के प्रायश्चित हेतु आयोजित नोबीना प्रार्थना पर पुलिस का प्रतिबंध


हान्डान, मंगलवार 7 जून 2016(एशिया समाचार): हान्डान के धार्मिक मामलों से संबंधित कार्यालय और पुलिस ने धर्माघ्यक्ष द्वारा स्थानीय काथलिकों को गिरजाघर की अपवित्रता के प्रायश्चित हेतु रविवार 5 जून को एक दिवसीय प्रार्थना और उपवास के लिए एकत्रित होने के आदेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

27 मई को डी जिओ डि बा के पल्लीवासियों ने गिरजाघर के पवित्र संदूक को टूटा हुआ और पवित्र परमप्रसाद को गिरजाघर के बाहर जमीन पर बिखरा पाया गया। 26 और 27 मई को दो अलग गिरजाघरों में पवित्र संदूकों को टूटा हुआ पाया गया।

शुक्रवार 3 जून को धर्मप्रांत ने पवित्र संस्कार के सम्मान में आराधना, नोबीना प्रार्थना और तपस्या का आयोजन गिरजाघरों की उचित देखभाल और उसकी गरिमा की रक्षा न कर पाने हेतु माफी माँगने के उद्देश्य से किया था। 6 जून को जिओ डि बा के गिरजाघर में उपवास और प्रार्थना रैली करने के लिए निर्धारित किया गया था।

परंतु धार्मिक मामलों के कार्यालय द्वारा प्रार्थना रैली को "अवैध" घोषित करने की वजह से धर्माध्यक्ष स्टीफन यांग को मजबूरन रद्द करना पड़ा। उन्होंने ख्रीस्तीयों को अपने घरों में ही प्रार्थना और उपवास करने का आग्रह किया।

पुलिस ने कहा कि धर्मप्रांत के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं को रैली करने की अनुमति नहीं है और जिस गांव में यह घटना घटी उस स्थान पर किसी दूसरे गाँव वालों को जाने की अनुमति नहीं है। कुछ पुरोहितों को निगरानी के तहत रखा गया है और उन्हें घर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने इसे चोरी का मामला कहा है और चेन जिंग एन नामक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ख्रीस्तीय समुदायों की धार्मिक भावनाओं पर आघात पहुँचा देख संभव दंगों के डर से सार्वजनिक रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

विदित हो कि, 27 साल पहले 4 जून को त्यानआनमेन चौक में युवा छात्रों और कामगारों की हत्या कर दी गई थी। उन्हीं की याद में प्रतिवर्ष हजारों लोग विक्टोरिया पार्क में जागरण प्रार्थना के लिए जमा होते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.