2016-06-06 16:23:00

संत पापा ने वरिष्ठ बुजुर्ग दम्पति हेतु इलेक्ट्रिक स्कूटर दान दिया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 6 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फ्रांसिस ने वाटिकन धर्माध्यक्ष कोनार्ड कराजेवेस्की के माध्यम वरिष्ठ बुजुर्ग दम्पति हेतु एक इलेक्ट्रिक स्कूटर  दान किया।

दम्पति जो रोम शहर से बाहर रहते हैं इटली की मेडिचीना सोलीदाले संध  के द्वारा सहायता किये जाते हैं। दम्पति को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। पत्नी को फिलहाल ही अपने पैर काटने पड़े थे इसके अलावा उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी है। मेडिचीना सोलीदाले उनके लिए वित्त की व्यवस्था कर रही थी जिससे उन्हें स्कूटर दिया जा सकें लेकिन संत पापा ने दम्पति की मुसीबतों के देखते हुए उनकी आवश्यकता  की पूर्ति की।

 मेदीचीना सोलीदाले की संचालिका लुचीया एरकोली ने कहा, “संत पापा हमें आश्चर्यचकित करने से नहीं चूकते। हम धर्माध्यक्ष कोनार्ड का धन्यवाद करते हैं जिन्हें हस्तक्षेप से दवाई, खाद्य सामग्री, एम्बुलेंस और अब यह विशेष वाटिकन स्कूटर हमें मिला है।”

मेदीचीना सोलीदाले, लाभरहित स्वयं सेवकों का एक संघ है जिसकी स्थापना सन् 2003 में की गई जो ग़रीबों, समाज से बहिष्कृत और  स्वास्थ्य सेवा से वंचित लोगों की सेवा हेतु समर्पित है।

एरकोली ने संत पापा का धन्यवाद करते  हुए कहा कि यह हमारे प्रेरितिक कार्य की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराता हैं। “ इस प्रकार हम अपने रोज दिन के कामों में अकेलेपन का अनुभव नहीं करते न ही हमें संस्थानों द्वारा छोड़ दिये जाने की अनुभूति होती है क्योंकि संत पापा सदैव हमारे साथ हैं।” 








All the contents on this site are copyrighted ©.