2016-06-06 16:30:00

संत पापा ने कतर की शेखा मोजा बिन्त नासिर से मुलाकात


वाटिकन सिटी सोमवार, 06 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के प्रेरितिक आवास में कतर की शिक्षा, विज्ञान और समुदायिक विकास हेतु गठित समिति के सभापति माननीय शेखा मोजा बिन्त नासिर से मुलाकात की।

अपने मुलाकात में शेखा मोजा ने संत पापा को शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में अपने राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के उत्तरियत्वों, के साथ-साथ युद्ध ग्रस्त विकट परिस्थितियों में स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया। तीस मिनट के अपने मैत्रीपूर्ण साक्षात्कार में संत पापा ने सभापति के कामों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

महामहिम सभापति ने संत पापा को तुर्की के ओतोमान में अरबी भाषा के नासक पाण्डुलिपि से 18वीं शताब्दी में गढ़ी गई 123 पृष्ठों वाली एक धर्मग्रंथ की प्रति प्रदान की। जबकि संत पापा ने महामहिम शेखा को अरबी भाषा में अनुवादित “लौदातो सी” की एक प्रति के साथ ज़ैतून पेड़ का एक तग़मा, शांति का प्रतीकात्मक स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

वाटिकन राज्य सचिवालय में कतर के सभापति ने महाधर्माध्यक्ष जोन ऐजेलो बेचीउ के अलावा धर्माध्यक्ष मिखाएल एफ. क्रोटी से मुलाकात करते हुए कतर में ख्रीस्तीय समुदायों की स्थिति के बारे में जिक्र किया।

अपने वाटिकन दौर के अन्त में महामहिम ने प्रेरितिक सभागार के “रफाएल विंग” में वाटिकन प्रेरितिक पुस्तकालय और कतर राष्ट्रीय पुस्तकालय की ओर से कतर शिक्षा, विज्ञान और समुदायिक विकास समिति हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया में भाग लिया। कतर समिति की ओर से महामहिम डा. हमद अल कुआरी और वाटिकन प्रेरितिक पुस्तकालय के अधिकारी धर्माध्यक्ष चेसारे पासीनी ने समझौता पर हस्ताक्षर किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.