2016-05-28 17:06:00

संत पापा से मुलाकात करने हेतु बच्चों की ट्रेन वाटिकन पहुँची


वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): इटली के कलाब्रिया से 400 बच्चों का एक दल शनिवार 28 मई को संत पापा फ्राँसिस से मिलने, ट्रेन यात्रा द्वारा वाटिकन पहुँचा।

बच्चों को वाटिकन लाने का आयोजन इताली राष्ट्रीय रेल के सहयोग से, संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने किया था।

वाटिकन लाये गये बच्चों का नारा था, ″लहर द्वारा लाये गये″। यह नारा उन अप्रवासियों की याद दिलाती है जो विगत वर्षों में कलाब्रिया के तट पर पहुँचे हैं।

गत वर्ष ट्रेन में रोम शहर तथा लातीना, बारी एवं त्रानी नगरों के कारावासों में बन्द क़ैदियों के बच्चे थे।

संस्कृति समिति के निर्देशक फा. लौरेंन्त माज़ास ने कहा, ″इस वर्ष यात्रा हेतु उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया गया है जो अपने घरों से भागने हेतु मजबूर थे। अप्रवासी जो स्वागत किये जाने का आग्रह कर रहे हैं और जो इटली के बच्चों द्वारा स्वागत किये गये हैं।″ 

वेबो मारिना स्थित अमेरिगो वेसपुच्ची स्कूल के प्राचार्य मरिया सालविया ने वाटिकन रेडियो से कहा कि सभी धर्मानुयायियों का स्वागत करने वाले वाटिकन का दौरा करने हेतु प्राप्त इस अवसर से वे बेहद खुश और कृतज्ञ हैं। उन्होंने बतलाया कि वाटिकन का दौरा करने वाले बच्चों में कई धर्मों को मानने वाले बच्चे हैं वे इसलिए आये हैं क्योंकि संत पापा सभी का स्वागत करते हैं।

विदित हो कि विगत सालों में सैंकड़ो अप्रवासियों को लाने वाला कई जहाज विबो मारिना पहुँचा है। अमेरिगो वेसपुच्ची स्कूल के प्राचार्य ने बतलाया कि स्कूल में अनेक अप्रवासी बच्चे पढ़ते हैं जो उनके साथ घुल-मिल गये हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.