2016-05-28 16:37:00

संत पापा ने कोस्ता रिका के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 27 मई को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में, कोस्ता रिका के राष्ट्रपति लुईस ग्वील्लेरमो सोविस रिवेरा से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण कहा गया तथा बतलाया गया कि उन्होंने  वाटिकन और कोस्ता रिका के अच्छे संबंधों पर चर्चा की।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि राष्ट्रपति महोदय ने कोस्ता रिका में काथलिक कलीसिया के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की, विशेषकर, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, मानव विकास, आध्यात्मिक मूल्यों तथा उनके उदार कार्यों द्वारा। 

संत पापा ने कोस्ता रिका के राष्ट्रपति ने मानव जीवन, अप्रवासियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी की सुरक्षा आदि कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया। अंततः उन्होंने कुछ स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी बातें कीं।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् कोस्ता रिका के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव मोनसिन्योर पौल गलाघेर से भी मुलाकातें कीं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.