2016-05-28 16:49:00

ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों ने शांति हेतु प्रार्थना का आयोजन किया


बगदाद, शनिवार, 28 मई 2016 (एशियान्यूज़): ″प्रार्थना न कि सैन्य विकल्प ‘संघर्ष का समाधान’ कर सकता है जिसके लिए हमेशा निर्दोष लोगों की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हृदय से निकली एक सच्ची प्रार्थना आंतरिक द्वंद्व को ठीक करती एवं शांति सुनिश्चित कर सकती है।″ उक्त बात बगदाद के खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष लुईस रफाएल साको ने ईराक, सीरिया और समस्त मध्य पूर्व में शांति हेतु प्रार्थना का आह्वान करते हुए कही है।

उन्होंने कहा है कि प्रार्थना ख्रीस्तीय एवं मुसलमान सभी को सहायता एवं सांत्वना प्रदान करेगा।

एशियान्यूज़ अनुसार खलदेई कलीसिया के अधिकारिक वेबसाईट द्वारा ख्रीस्तीयों, मुसलमानों, साबियों तथा याजिदियों को ईराक में शांति हेतु प्रार्थना का निमंत्रण दिया गया है जो करीब एक दशक से धर्म एवं सांप्रदायिकता के कारण युद्ध और हिंसा का सामना कर रहे हैं।

प्रार्थना सभा 30 मई को बगदाद के रोजरी की महारानी को समर्पित गिरजाघर में आयोजित किया गया है जिसमें आपसी संबंध को मजबूत करने हेतु सुन्नी तथा शिया धार्मिक नेताओं के साथ प्राधिधर्माध्यक्ष रफाएल साको अंतरधार्मिक वार्ता की प्रार्थना का पाठ करेंगे।  

प्रार्थना सभा में राजनीतिक नेता एवं सरकारी अधिकारियों को निमंत्रित नहीं किया गया है क्योंकि उनकी उपस्थिति शांति और सद्भाव पूर्ण माहौल में बदल ला सकता है। 

खलदेई कलीसिया के शीर्ष ने निमंत्रण में लिखा है कि यह संतप्त देश का, शांति की ओर बढ़ने हेतु एक प्रयास है। उन्होंने लिखा कि सद्दाम हुसैन के शासन के बाद सांप्रदायिकता की जो संस्कृति देश के पूरे भाग में फैल चुकी है उसका विरोध करने के लिए प्रार्थना के अलावा कोई दूसरा प्रस्ताव नहीं रखा जा सकता। ख्रीस्तीयों का कर्तव्य है कि वे इस जाल में न फसें।

विदित हो कि कलीसिया की परम्परा अनुसार मई महीने को माता मरियम के सम्मान में समर्पित किया जाता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.