2016-05-27 16:38:00

खेल के द्वारा शिक्षा-जेआरएस


इस्ताबुल में चल रहे विश्व लोकोपाकारी शिखर सम्मेलन ने “शिक्षण का इंतजार नहीं किया जा सकता” मद का सहर्ष स्वागत किया है।

 येसु समाजी प्रवासी सेवा हेतु नीति निर्धारण की सहायिका संचालक जुलिया मैकफेरसन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन ने शिक्षण की प्राथमिकता उन स्थानों को दी है जो आपात कालीन और संकट के लम्बे दौर से गुजर रहें हैं। “शिक्षण का इंतजार नहीं किया जा सकता” मद को “विश्व समुदाय को प्रेरित करने का बृहद अवसर” और “विकास हेतु मदों को बढ़ावा” के साथ संयुक्त किया गया है जिससे शिक्षण के क्षेत्र में सेवाएँ दी जा सकें।

सम्मेलन के दौरान मैकफेरसन ने परामर्श की मजबूत प्रकिया के बारे में कहा कि हमें आत्ममंथन करते हुए इस निष्कर्ष पर आने की जरूरत है कि मद को किस तरह होना चाहिए और इसका उपयोग किसकी सेवा हेतु किया जाना चाहिए लेकिन उससे भी बढ़कर इसका समुचित उपयोग कैसे किया जाना चाहिए।

विश्वास आधारित संगठन होने के बावजूद मैकफेरसन ने जोर देते हुए कहा कि जेआऱएस सभी धर्मालम्बियों की सेवा करता हैं इन में बहुत से ख्रीस्तीय नहीं हैं। उन्होंने कार्य की महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन देशों में सेवा देने की जरूरत है जो भुला दिये गये हैं विशेषकर अफ्रीका जहां लोगों की दशा अति संवेदनशील है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षण देना जेआरएस के प्रेरितिक कार्य का केन्द्र-बिन्दु है जिसे वे पिछले 35 सालों से कर रहे हैं। यह सेवा संस्थान शरणार्थियों और विस्थापितों की मुश्किलों का स्थायी निवारण हेतु एक लम्बा निवेश जारी रखेगा जिससे उन्हें भविष्य में अवसर प्राप्त हो सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.