2016-05-26 15:58:00

सरकार की उदासीनता पर हानोई के काथलिकों का प्रदर्शन


हानोई, बृहस्पतिवार, 26 मई 2016 (एशियान्यूज़): प्राकृतिक आपदा के कारण बहुत अधिक मछलियों के मर जाने एवं मछवारों की जीविका के नष्ट हो जाने पर, सरकार की उदासीनता के मद्देनजर, हानोई के हज़ारों काथलिकों ने सरकार के प्रति अपनी निराशा प्रदर्शित करने हेतु जागरण प्रार्थना एवं जूलुस का आयोजन किया।

वियेतनाम की राजधानी हानोई स्थित विन्ह धर्मप्रांत इस आपदा से बहुत अधिक प्रभावित है।

विन्ह के धर्माध्यक्ष होप ने 13 मई को अपने एक प्रेरितिक पत्र में जीविका नष्ट हो जाने पर लोगों के कष्टों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए, हनोई के अधिकारियों की उदासीनता को रेखांकित किया था जो स्थानीय टीवी पर धर्माध्यक्ष के खिलाफ निंदा का विषय बन गया। धर्माध्यक्ष का समर्थन करते हुए काथलिकों ने 21 मई को एक जुलूस निकाला जिसमें सहायक धर्माध्यक्ष एवं सेवा निवृत धर्माध्यक्ष समेत 238 लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर कर उसे सरकार को सौंपा।

याचिका में इस बात की मांग रखी गयी है कि अधिकारी फोरमोसा प्लास्टिक के खिलाफ मामला का अद्यतन प्रदान करे तथा नागरिकों को अधिसूचित करे कि वह अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। उनसे यह भी मांग की गयी है कि सरकार लोगों के शांति पूर्ण प्रदर्शन में उनकी मांग पूरी करे क्योंकि सरकार प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु लोहे के मुक्के का प्रयोग करती है।

विदित हो कि वियेतनाम में प्राकृतिक आपदा के कारण मछलियों के मर जाने से मछवारों की स्थिति काफी चिंताजनक हो गयी है जबकि कारख़ानों द्वारा प्रदूषण एवं चीनी क्षेत्र में मछली मारने पर निषेध, उनकी परेशानी को और बढ़ा देती है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.