2016-05-25 17:30:00

संत पापा फ्रांसिस के शिखर सम्मेलन संदेश का समर्थन, अल्ब्रेक्ट बोएसेलाज़र


वाटिकन सिटी, बुधवार, 25 मई 2016 (वीआर सेदोक): माल्टा के प्रधान कुलाधिपति अल्ब्रेक्ट बोएसेलाज़र ने इस्तांबुल में संयुक्त राष्ट्र के विश्व लोकोपकारी शिखर सम्मेलन के समापन पर कहा   कि शिखर सम्मेलन का उद्देश्य लोकोपकारी कार्यों के सिद्धांतों मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता और स्वतंत्रता को पुनः पुष्टि करना था।

अल्ब्रेक्ट बोएसेलाज़र ने विश्व लोकोपकारी  शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए गठित समिति में  काम किया। उन्होंने शिखर सम्मेलन की तैयारी हेतु इस्ताम्बुल में कई बार गोल मेज बैठकों और अनेक महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया।

शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन वेटिकन रेडियो के संवाददाता के साथ साक्षात्कार में सम्मेलन के परिणाम के बारे पूछे जाने पर अल्ब्रेक्ट बोएसेलाज़र ने कहा कि शिखर सम्मेलन के परिणाम पर टिप्पणी करना बहुत जल्दी होगा। अन्तरराष्ट्रीय नेताओं द्वारा शिखर सम्मेलन में निर्णय लिये गये मुद्दों को कार्यन्वित करने हेतु ठोस कदम उठाने के बाद ही इसपर टिप्पणी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि वे जिनेवा सम्मेलन में किये गये फैसले को बरकरार रखने और दुनिया में लोकोपकारी कानून के मौलिक सिद्धांतों के सम्मान में गिरावट के बारे में विशेष रूप से चिंतित है।

अल्ब्रेक्ट बोएसेलाज़र ने कहा कि शिखर सम्मेलन के पहले दिन दिया गया संत पापा फ्रांसिस का संदेश प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। संत पापा फ्राँसिस उन कुछ लोगों में से एक हैं जिन्होंने परमधर्मगुरु होने के साथ-साथ दुनिया को भी प्रभावित किया है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.