2016-05-24 09:08:00

अल अज़हर के भव्य ईमाम ने किया सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 मई 2016 (सेदोक): मिस्र में सुन्नी इस्लामी अध्ययन के गढ़ अल-अज़हर के भव्य ईमाम शेख अहमद मुहम्मद आल-ताईब ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।  

सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मिस्र के इस्लामी नेता ईमाम शेख अहमद मुहम्मद आल-ताईब की यह पहली मुलाकात थी।   

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि दोनों धार्मिक नेताओं के बीच लगभग 30 मिनटों की बातचीत अति सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

उन्होंने बताया कि भव्य ईमाम के साथ उनका महत्वपूर्ण शिष्ठमण्डल भी वाटिकन पहुँचा था जिनमें प्रमुख थे अल अज़हर के उपसचिव डॉ. अब्बास शूमन तथा अल अज़हर विश्वविद्यालय के विद्धान एवं अल अज़हर के वार्ता केन्द्र के निर्देशक डॉ मुहम्मद हामीद ज़ाकजूक।  

फादर लोमबारदी ने बताया कि वाटिकन में सर्वप्रथम परमधर्मपीठीय अन्तरधार्मिक सम्वाद परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ ने अल-अज़हर के भव्य ईमाम शेख अहमद मुहम्मद आल-ताईब का स्वागत किया जिसके बाद सन्त पापा के साथ उनकी मुलाकात हुई।

फादर लोमबारदी ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सन्त पापा फ्राँसिस एवं अल-अज़हर के भव्य ईमाम शेख अहमद मुहम्मद आल-ताईब ने "काथलिक कलीसिया एवं इस्लाम धर्म के बीच वार्ता के लिये इस मुलाकात को अर्थपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि दोनों धार्मिक नेताओं ने "विश्व शांति, हिंसा एवं आतंकवाद के बहिष्कार, मध्यपूर्व में तनावों एवं संघर्ष के सन्दर्भ में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की स्थिति एवं उनकी सुरक्षा हेतु महान धर्मों के धर्माधिकारियों एवं अनुयायियों के सामान्य संकल्प पर विशद विचार विमर्श किया।

सन्त पापा फ्राँसिस ने भव्य ईमाम को शांति के प्रतीक जैतून के वृक्ष का एक पदक एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर प्रकाशित अपने विश्व पत्र लाओदातोसी की एक प्रति अर्पित की।

सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के बाद ईमाम ताईब एवं उनके शिष्ठमण्डल ने परमधर्मपीठीय अन्तरधार्मिक सम्वाद परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ तथा परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.