2016-05-23 16:30:00

यूगान्डा में शहीद दिवस मनाने की तैयारी


वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 मई 2016 (सेदोक): वर्ष 2016 हेतु चुनी गयी विषयवस्तु “सत्य तुम्हें स्वतंत्र बना देगा” (योहन 8.32) यूगान्डा नामुगोंगो काथलिक तीर्थ में अपने शहीदों की यादगारी मनाने हेतु तैयारी कर रहा है।

03 जून को महोत्सव की शुरूआत यूगान्डा के कियीन्दा मितयाना धर्मप्रान्त में की जायेगी। महोत्सव हेतु विषयवस्तु की घोषणा यूगान्डा काथलिक सचिवालय में धर्माध्यक्ष और यूगान्डा धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अधिकारी जोसेफ अन्तोनी जींवा द्वारा कर दी गई है।

धर्माध्यक्ष जीवा ने बतलाया, “कियीन्दा मितयाना धर्मप्रान्त ने वर्ष शहीद महोत्सव का आयोजन 1994 में संत पापा जोन पौल द्वितीय के युगान्डा प्रेरितिक यात्रा के बाद तुरन्त किया था। धर्मप्रान्त को इस वर्ष भी समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे वे संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा की सफलता और नामुगोंगो तीर्थ को और ऊँचाई तक ले सकें।

 वार्षिक महोत्सव काथलिक और आंगलिकन दोनों समुदायों के 45 शहीदों के विश्वास हेतु वीरतापूर्ण शहादत की यादगारी मनाती हैं जो 1885 और 1887 के दौरान काबाका मवांगा, उस समय बुगान्डा के शासक के आदेश पर जिन्दा जला दिये गये थे। इनमें से 22 काथलिक शहीदों को संत पापा बेनेदिक्त 15वें ने 6 जून सन् 1920 को धन्य घोषित किया और 18 अक्टूबर 1964 को संत पापा पौल 6वें ने उन्हें संत घोषित किया था। काथलिक शहीदों के अलावे पाईमोल के दो प्रचारकों धन्य दाउदी ओकेलो और धन्य गिल्दो इर्वा जिन्हें सन् 1918 में मौत के घात उतार दिया गया था संत पापा जोन पौल द्वितीय ने उन्हें 20 अक्टूबर 2002 को धन्य घोषित किया।

कियीन्दा मितयाना धर्मप्रान्त और केन्द्रीय आयोजक समिति हाथ से हाथ मिलाकर महोत्सव की तैयारी में लगे हैं। अब तक 11 समितियों का गठन किया जा चुका है जिसमें कियीन्दा मितयाना धर्मप्रान्त के सदस्यों के अलावा कुछ सरकारी अधिकारी हैं। गठित समितियों में प्रेरितिक और समारोह, यातायात और पोटोकाल, प्रसार और संचार, प्रबंधन और कल्याण, निर्माण और सजावट, वित्तीय, सुरक्षा, तीर्थयात्री, स्वास्थ्य, सफाई और विधि व्यवस्था मुख्य है।

महोत्सव का कुल वित्तीय खर्च 1 लाख 35 हजार अमेरिकी डॉलर अनुमानित किया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.