2016-05-23 13:27:00

मदर तेरेसा के संत घोषणा समारोह में शरीक होंगी ममता


कोलकाता, सोमवार, 23 मई 2016 (ऊकान) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4 सितम्बर को रोम स्थित वाटिकन में धन्य मदर तेरेसा के संत घोषणा समारोह में भाग लेंगी।

मिशनरीस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज की सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वाटिकन में धन्य मदर तेरेसा के संत घोषणा समारोह में भाग लेने हेतु निमंत्रित किया है। कुछ दिन पहले दिये गये निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने रविवार को अपने ट्वीट संदेश में लिखा, "मैंने सिस्टर प्रेमा के 4 सितम्बर को रोम में धन्य मदर तेरेसा के संत घोषणा समारोह में उपस्थित होने के लिए दिये गये निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।"

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सिस्टर प्रेमा, कोलकाता महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष थॉमस डिसूजा, मदर तेरेसा धर्मसमाज की कुछ धर्मबहनें और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में भाग लेने रोम जायेंगे।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाज़पुर ज़िले की आदिवासी महिला मोनिका बेसरा को भी सन्त घोषणा समारोह में भाग लेने के लिए जाने की उम्मीद की जा रही है जिसकी चमत्कारिक चंगाई ने मदर तेरेसा के धन्य घोषणा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

संत पापा फ्रांसिस ने मार्च में घोषणा की है कि 4 सितम्बर को मदर तेरेसा के 19 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या उन्हें संत घोषित किया जाएगा।

माँ के रूप में पूरी दुनिया में पहचानी जाने वाली मदर तेरेसा को कोलकाता की गंदी बस्तियों में गरीबों, बीमारों, बूढ़ों और लाचारों के बीच काम करने के लिए सन् 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

धन्य मदर तेरेसा का निधन 5 सितंबर 1997 को हुआ था और छह साल बाद संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 19 अक्टूबर, 2003 को उन्हें धन्य घोषित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.