2016-05-21 17:10:00

संत पापा ने बेलारूस के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 21 मई को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेकजेन्डर लूकाशेंको से मुलाकात की जिन्होंने क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव मोनसिन्योर पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा एवं बेलारूस के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें दोनों के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों को रेखांकित किया गया।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि मुलाकात में कई सार्वजनिक हित की बातों पर चर्चाएँ की गयीं, विशेषकर, बेलारूस में काथलिकों के जीवन तथा देश में काथलिकों एवं ऑर्थोडोक्स कलीसियाओं और अन्य धर्मों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के विषय में। 

अंततः मिनस्क शहर की भूमिका पर भी गौर किया गया जहाँ हाल के दिनों में प्रांत में शांति स्थापना के उपाय पर वार्ता चल रही थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.