2016-05-20 16:05:00

खेल के सच्चे मूल्य को प्रकट करते हुए मानवीय मूल्यों का साक्ष्य दें


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 20 मई को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में, इटली के राष्ट्रीय फुटबॉल लीग सरिया ए एवं एसी मिलान सोचर टीम के अध्यक्ष, प्रबंधक, खिलाड़ी एवं कोच से मुलाकात की जो शनिवार को, रोम के ओलम्पिक स्टेडियम में इटालियन कप का अंतिम मैच खेलने वाले हैं।

फुटबॉल जगत में उनके कौशल की तारीफ करते हुए संत पापा ने कहा कि उनका कौशल आम फुटबॉल जगत से कहीं बढ़कर है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि वे खेल कूद के सच्चे मूल्य को प्रकट करते हुए मानवीय मूल्यों का साक्ष्य देने के लिए बुलाये गये हैं।

उन्होंने कहा, ″टीम की सफलता, वास्तव में, सद्भाव, वफादारी, मित्रता, संवाद की क्षमता एवं एकजुटता जैसे मानवीय सदगुणों का परिणाम है। ये आध्यात्मिक मूल्य हैं जो खेल कूद के मूल्य बन गये हैं।″ इन नैतिक गुणों का अभ्यास कर, खेल जगत में खेल के सच्चे मूल्य को प्रकट किया जा सकता है।  

संत पापा ने खेल से बढ़कर मानव की प्रतिष्ठा पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी होने के पूर्व, हर खिलाड़ी एक व्यक्ति है जिसमें गुण और अवगुण हैं किन्तु सबसे बढ़कर उसका अंतःकरण है जो ईश्वर के साथ संबंध द्वारा प्रज्वलित होता है। अतः भाईचारा, आपसी सम्मान, समझदारी एवं क्षमाशीलता की भावना को कम नहीं किया जाना चाहिए। 

संत पापा ने खिलाड़ियों को सहयोग की भावना रखकर, चैम्पियन बनने का परामर्श देते हुए कहा, ″खेल में कप्तान बनें किन्तु उससे भी बढ़कर जीवन के कप्तान बनें। मूल्यों के उदार साक्ष्य द्वारा सदा सच्चाई और सुन्दरता की प्रशंसा करें जो सच्चे खेल की विशेषता है।″ उन्होंने कहा कि जीवन को प्रेरित करने वाले नैतिक एवं धार्मिक सिद्धांतों को स्थिर एवं संतुलित रूप में दुनिया के सामने प्रकट करने के न डरें। इस तरह, सेरिया ए लीग के प्रयासों को मदद मिलेगा एवं फुटबॉल के प्रति समस्त समाज को एक सकारात्मक संदेश प्राप्त होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.