2016-05-18 11:55:00

सामाजिक आरोहण, सत्ता एवं धन कलीसिया को पहुँचाते हैं क्षति, सन्त पापा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 18 मई 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सामाजिक आरोहण, धन एवं सत्ता के प्रलोभन में न पड़ने का परामर्श दिया है क्योंकि ये कलीसिया को क्षति पहुँचाते हैं।

वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में, मंगलवार को, ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने सांसारिक माया मोह एवं मानवीय महत्वाकाँक्षाओं के प्रलोभन से बचने का सन्देश दिया।

"कौन बड़ा और कौन महान" विषय पर शिष्यों में उठे वाद-विवाद वाले सुसमाचार के पाठ पर चिन्तन करते हुए सन्त पापा ने सत्ता, धन, महत्वाकाँक्षाओं एवं मिथ्याभिमान के ख़तरों के प्रति सचेत कराया। उन्होंने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि जब प्रभु येसु ख्रीस्त शिष्यों को अपने भावी अपमान एवं मृत्यु के प्रति चेतावनी दे रहे थे तब शिष्य सांसारिक वस्तुओं के प्रति चिन्तित थे, उदाहरणार्थ उनमें से कौन सर्वाधिक महान होगा आदि,आदि।

शिष्यों में छिड़े वाद-विवाद के उत्तर में येसु कहते हैं: "जो कोई भी प्रथम होना चाहता है वह सबसे अन्तिम और सबका सेवक बने।"

सन्त पापा ने कहा, "येसु द्वारा दिखाया गया मार्ग सेवा का मार्ग है। वही व्यक्ति महान है जो सबसे अधिक सेवा करता है, जो अन्यों की सेवा करता है। वे व्यक्ति महान नहीं हो सकते जो केवल अपनी प्रशंसा में लगे रहते तथा धन एवं सत्ता की खोज में लगे रहते हैं।"

सन्त पापा ने कहा कि येसु के शिष्यों में जो होड़ लगी थी वैसी ही होड़ आज की कलीसिया में भी प्रतिदिन देखी जा सकती है। प्रत्येक कलीसियाई संस्था और पल्ली में कुछेक व्यक्ति ऐसे हैं जो केवल अपनी लक्ष्य प्राप्ति, धन एवं सत्ता की होड़ में लगे रहते हैं। इस बात पर बल देते हुए कि आज भी कलीसिया का मार्ग सेवा ही है सन्त पापा ने कहा, "एक ओर जहाँ विश्व सत्ता और शक्तिशालियों की बात करता है वहीं प्रभु येसु हमें याद दिलाते हैं कि सेवा करने के लिये ही वे हमारे बीच आये, सेवा कराने के लिये नहीं।"

सन्त पापा ने सचेत कराया कि सत्ता और धन की खोज ही व्यक्ति में अन्यों की बुराई, अन्यों से ईर्ष्या और अन्यों के अपमान को उकसाती है तथा विनाश की ओर ले जाती है। इस बात की पुनरावृत्ति करते हुए कि येसु सेवा करने इस धरा पर आये थे सन्त पापा ने कहा, "प्रभु येसु ने हमें ख्रीस्तीय जीवन का यथार्थ मार्ग दर्शाया है जो है सेवा और विनम्रता का मार्ग, इसी पर चलकर हम अपने जीवन को नया अर्थ प्रदान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.