2016-05-14 14:06:00

काथलिक महागिरजाघर के मरम्मत हेतु लाहौर के जिला अधिकारी का अनुदान


लाहौर, शनिवार, 14 मई 2016 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान में सेक्रेड हार्ट काथलिक महागिरजाघर के मीनार की मरम्मत हेतु लाहौर जिला सरकार ने 30,000 डॉलर प्रदान किया है। गत साल नवम्बर माह में आये भूकम्प के कारण महागिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया था।

एशियान्यूज़ के अनुसार लाहौर के जिला अधिकारी एवं टाउन प्लानिंग अधिकारी मुहम्मद ईशतियाक ने अनुदान राशि प्रदान की है।

लाहौर के महाधर्माध्यक्ष सेबास्तियन शाह ने शुक्रवार को महागिरजाघर मरम्मत के कार्य का अवलोकन किया जो कुछ महीनों पहले शुरू किया गया है। उन्होंने बतलाया कि राजमिस्त्री क्षतिग्रस्त भाग से गिरे ईंट हटा रहे हैं। 

विदित हो कि लाहौर स्थित सेक्रेड हार्ट महागिरजाघर का निर्माण सन् 1907 ई. में एक बेलजियन वास्तुकार ई. दोब्बेलीर्स के द्वारा हुआ था तथा 2007 में इसकी शतवर्षीय जयन्ती मनायी गयी थी।

महागिरजाघर ने भूकम्प के कारण क्षतिग्रस्त होने के बावजूद, पिछले साल ही विदेशों में बेल्जियम की विरासत का खिताब जीता था। महागिरजाघर के प्राचार्य फा. जोसेफ शेहज़ाब ने जिला अधिकारी एवं टाउन प्लानिंग अधिकारी मुहम्मद ईशतियाक को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई एजेंसियों के नकारात्मक जवाब के बावजूद जिला अधिकारी के बदौलत महागिरजाघर का मीनार अपने पूर्व प्रताप को प्राप्त करेगी।

फा. जोसेफ शेहज़ाब ने एसियान्यूज़ से कहा, ″महागिरजाघर राष्ट्रीय सम्पति है। यद्यपि पाकिस्तान में ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच आपसी तनाव है तथापि दोनों धर्मों के नेताओं को चाहिए कि वे एक-दूसरे के प्रति घृणा की भावना का प्रचार करने वालों पर रोक लगाये। 








All the contents on this site are copyrighted ©.