2016-05-10 10:44:00

पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता की हत्या


कराची, मंगलवार, 10 मई 2016 (रायटर): पाकिस्तान में 'लेट अस बिल्ड पाकिस्तान' वेबसाइट के संपादक, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता ख़ुर्रम ज़ाकी की शनिवार रात कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

ज़ाकी एक रेस्त्रां में खाना खा रहे थे जब मोटरसाइकिल पर सवार चार बन्दूकचियों ने उन पर गोलियां चला दी। हमले में दो और लोग घायल हो गये हैं।

'लेट अस बिल्ड पाकिस्तान' वेबसाइट सांप्रदायिकता एवं रूढ़िवाद का खण्डन करती रही है तथा लोकतंत्रवाद को समर्थन देती रही है।

पाकिस्तान के तालिबान चरमपंथी दल ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल अज़ीज़ के ख़िलाफ़ ख़ुर्रम ज़ाकी के बयानों के कारण उनकी हत्या की गई। 

ज़ाकी और अन्य मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने इमाम अब्दुल अज़ीज़ पर शिया समुदाय के लोगों के ख़िलाफ़ नफ़रत और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था।

वेबसाइट 'लेट अस बिल्ड पाकिस्तान' के कर्मचारियों ने ख़ुर्रम ज़ाकी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि वे चरमपंथियों के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान के सभी पत्रकार मिलकर जितनी आवाज़ उठा रहे हैं उससे कहीं ज़्यादा बतौर नागरिक पत्रकार ज़ाकी ने उठाई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.