2016-05-07 15:36:00

संत पापा ने स्वीस गार्ड को सम्बोधित कर कहा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 7 मई को वाटिकन में संत पापा की सुरक्षा में तैनात स्वीस गार्ड के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा उनके कार्य को विश्वास में बढ़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर कहा।

उन्होंने कहा, ″आप सभी युवाओं को देखना कितना अच्छा है जो कलीसिया की सेवा में कई वर्षों तक अपना जीवन समर्पित करते हैं, विशेषकर, संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी की सेवा हेतु जो विश्वास में बढ़ने, विश्वव्यापी कलीसिया तथा विभिन्न लोगों के साथ भाईचारा का अनुभव करने एक महत्वपूर्ण अवसर है।″

संत पापा ने कहा कि वे एक मिशनरी के रूप में कार्य करने के लिए बुलाये गये हैं जो येसु के साथ मित्रता में बढ़ने का अवसर है। वे सच्चे ख्रीस्तीय की तरह पवित्रता की राह पर आगे बढ़ें। संत पापा उन्हें विभिन्न धार्मिक अभ्यासों द्वारा आध्यात्मिकता में बढ़ने की सलाह दी।

संत पापा ने कहा कि वाटिकन में प्रेरितों की कब्र स्थापित होने तथा रोम के धर्माध्यक्ष का सिंहासन होने के कारण ख्रीस्तीयों के लिए एक बड़ा तीर्थस्थल बन गया है, जहाँ विश्वभर के तीर्थयात्री आते जाते हैं। इसप्रकार उन्हें विभिन्न लोगों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होता है। वे उनके साथ ख्रीस्त में विश्वास के कारण एकता का अनुभव करें।

संत पापा ने कहा कि वे अपने दैनिक कार्यों में एक दूसरे का सहयोग करें। यह सदा याद रखें कि लेने की अपेक्षा देना अधिक सुखकर है। एक दूसरे के सुख और दुःख में शामिल हों।

उन्होंने नये स्वीस गार्डों को शुभकामनाएँ दीं कि वे विश्वास में धीर बने रहें एवं उन लोगों की उदार सेवा करें जिनसे वे मुलाकात करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.