2016-05-06 16:14:00

जार्डन के राजकुमार इएल हुसैन बिन तलाल की वाटिकन यात्रा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 6 मई 2016 (सेदोक) नागरिकता एक बहुलवाद प्रश्न है, दूसरों को एक पहचान देने का प्रश्न जो उनके सम्मान में निहित है उक्त बातें जार्डन के राजकुमार इएल ने अंतरधार्मिक वार्ता के दौरान सामाजिक और राजनीतिक जीवन में मूल्यों के आदान-प्रदान विषय पर रेडियो वाटिकन से कही।

दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन अन्तरधार्मिक वार्ता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वधान में 3 से 4 मई को किया गया था जिसमें हिन्दू और मुस्लिम प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रॉयल इस्टटीयूट ऑफ इन्टरफेथ ईस्टडीज (रिफ) के अध्यक्ष के रुप में कुलीन माननीय महोदय ने अंतरधार्मिक वार्ता में संलग्न स्त्री पुरुषों के एक दल का प्रतिनिधित्व किया।

रिफ एक ग़ैरसरकारी संगठन है जो तनाव कम करने हेतु क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर शांति कायम के लिए सांस्कृतिक और अन्तरधार्मिक मुद्दों के बहुविषयक अध्ययन हेतु एक अवसर प्रदान करता है। संत पापा फ्राँसिस ने राजकुमार ईएल हुसैन का रिफ के अन्य सदस्यों के साथ वाटिकन में बुधवारीय आमदर्शन के समय स्वागत किया था। जार्डन की अपनी विगत यात्रा को सहर्ष याद करते हुए संत पापा ने अपने संबोधन में उन्हें कहा था कि संगठन के कार्य, “निमार्ण के कार्य” के माफिक हैं जिसे उस समय किया जाना है जब हम युद्ध की तबाही से अपने को घिरे पाते हैं। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपनी वार्ता की यात्रा को सुचारु रूप से चालू रखें जिससे वे लोगों को आपस में मिला सकें जो कि हमेशा निर्माण के कार्य में मदद करता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.