2016-05-04 10:55:00

नए डाक टिकट से पाकिस्तान में ईसाई राजनीतिज्ञ सम्मानित


इस्लामाबाद, बुधवार, 4 मई 2016 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान पोस्ट ने ख्रीस्तीय नेता, दीवान बहादुर एस. पी सिंघा, पर स्मारक डाक टिकट जारी कर उन्हें सम्मानित किया है। दीवान बहादुर एस. पी. सिंघा, ने पंजाब विधानसभा के एक सदस्य रहते हुए, सन् 1947 ई. में ब्रिटिश भारत के विभाजन के समय पाकिस्तान के गठन को समर्थन प्रदान किया था।

पाकिस्तान के ख्रीस्तीय एवं मुसलमान नेताओं ने पाकिस्तान पोस्ट की इस पहल का स्वागत किया है तथा राष्ट्र निर्माण में अल्पसंख्यकों की भूमिका को मान्यता देने के रास्ते में इसे एक महत्वपूर्ण कदम निरूपित किया है।

शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन आयवान-एयसद्र में डाक टिकट की एक प्रति प्रकाशित की गई थी।

इस समारोह में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान सदैव उन हस्तियों को याद करता है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दीवान बहादुर एस. पी सिंघा ने पाकिस्तान की स्थापना में अविस्मरणीय सेवा अर्पित की है जिसके लिये राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ है।

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दस रुपये वाला डाक टिकट दीवान बहादुर एस. पी सिंघा के सम्मान में जारी किया गया है। अब तक इस प्रकार के चार डाक टिकट जारी किये जा चुके हैं। पहला डाक टिकट सन् 1948 ई. में पाकिस्तान के महान नेता मुहम्मद अली जिन्ना के सम्मान में जारी किया गया था।

पाकिस्तान में शांति एवं मानव विकास न्यास के निर्देशक सुनील मलिक ने एशियान्यूज़ से कहा, "पाकिस्तान के गठन में अल्पसंख्यकों की भूमिका को याद करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "हमें ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में चेतना जाग्रत करने की नितान्त आवश्यकता है क्योंकि आम जनता में यह भ्रान्ति फैली है कि भारत-पाकिस्तान के विभाजन काल में केवल मुसलमानों ने ही बलिदान दिया था तथा यह कि इस्लाम के नाम पर ही पाकिस्तान का अस्तित्व है। इन भ्रामक विचारधाराओं को दूर करना अति आवश्यक है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.