2016-05-03 10:16:00

मादुरो को सन्त पापा के पत्र पर वाटिकन प्रवक्ता की टीका


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 मई 2016 (सेदोक): वेनेज़ूयेला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को प्रेषित सन्त पापा फ्राँसिस के पत्र के विषय में प्रेस में छपी ख़बरों के बाद वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदरीको  ने इस बात की पुष्टि की है सन्त पापा ने राष्ट्रपति मादुरो को पत्र प्रेषित किया था।

पत्र का विवरण दिये बिना फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस वेनेजूयेला की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं तथा उसके प्रति चिन्तित हैं। उन्होंने कहा कि पास्का महापर्व के दिन भी सन्त पापा ने रोम शहर और विश्व के नाम अपना सन्देश प्रकाशित करने के अवसर पर वेनेजूयेला की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की थी। इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा था, "प्रेम के अस्त्रों द्वारा ईश्वर ने स्वार्थ और मृत्यु पर विजय पाई है। ईशपुत्र दया के द्वार हैं जो सबके लिये खुला है। पास्का का सन्देश वेनेजूयेला तक भी पहुंचे जहाँ की जनता कठिन परिस्थितियों से गुज़र रही है तथा राष्ट्र को शासित करनेवालों का मार्गदर्शन करे ताकि वे वार्ताओं द्वारा सबका सहयोग प्राप्त कर जनकल्याण हेतु काम कर सकें। साक्षात्कार, न्याय तथा परस्पर सम्मान की संस्कृति को प्रोत्साहन मिले क्योंकि केवल इन्हीं के द्वारा नागरिकों के भौतिक एवं आध्यात्मिक कल्याण की गारंटी प्राप्त की जा सकती है।"  

तीन अंकों वाली  मुद्रास्फीति दर के बीच, वेनेजूयेला अपने इतिहास में बुनियादी वस्तुओं एवं खाद्य पदार्थों के सबसे गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। अभाव के चलते काला बाज़ारी, लूटमार तथा तस्करी को प्रश्रय मिला है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि वेनेजूयेला की गम्भीर स्थिति का पता 27 अप्रैल को प्रकाशित वेनेजूयेला के काथलिक धर्माध्यक्षों के वकतव्य से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाटिकन ने अपने कूटनैतिक माध्यमों द्वारा वेनेजूयेला में वार्ताओं एवं सहयोग की बहाली का हर सम्भव प्रयास किया है। इस सन्दर्भ में वेनेजूयेला में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष जोर्दानो ने सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा वाँछित वार्ताओं के प्रति संकल्प व्यक्त किया है।

फादर लोमबारदी ने कहा, "इस सन्दर्भ में मैं कह सकता हूँ सन्त पापा ने व्यक्तिगत रूप से वेनेजूयेला के राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर राष्ट्र में व्याप्त दयनीय स्थिति पर अपनी उत्कंठा व्यक्त की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.