2016-04-30 15:51:00

सीरिया में शांति हेतु मई महीने में प्रार्थना की मांग


अलेप्पो, शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (एशियान्यूज़): अलेप्पो के लोग दहशत में हैं, स्कूल बंद पड़े हैं, बच्चे घर में रूके हैं, दुकान आधे खुले हैं, सड़कों में कार एवं लोगों की संख्या बहुत कम हो गयी है। कोई भी बाहर जाना नहीं चाहता तथापि इसका अर्थ नहीं है कि घर बिलकुल सुरक्षित है क्योंकि बम कहीं पर भी गिराया जा सकता है।

अल्लेपो के पल्ली पुरोहित 44 वर्षीय फ्रांसिसकन फादर अलसाबाग इब्राहिम ने एशियान्यूज़ से कहा कि युद्ध और हिंसा के कारण शहर ने एक पिशाच का रूप ले लिया है।

माता मरियम को समर्पित मई महीने के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सीरिया खासकर, अलेप्पो को माता मरियम के संरक्षण में सौंप दिया है ताकि शांति की रानी सभी को शांति प्रदान करे। 

उन्होंने कहा विगत सप्ताहों से उतरी सीरिया तथा अलेप्पो शहर संघर्ष का दूसरा मुख्य स्थान बन गया है। क्षेत्र दो भागों में विभक्त है दक्षिणी भाग सरकार के कब्जे में है जबकि पूर्वी भाग विद्रोहयों के हाथ में। इस हिंसा ने 27 फरवरी को हुए युद्ध विराम को भी खतरे में डाल दिया है।

पुरोहित के अनुसार यह अधिक खतरनाक होता जा रहा है क्योंकि जिहादी दलों ने भारी आक्रमण जारी कर दिया है। ये आतंकवादी संगठन शुरू से ही युद्धविराम संधि का सम्मान नहीं करते तथा नागरिकों पर आक्रमण करते रहे हैं।

अलेप्पो में मानवीय कष्ट इस कारण भी अधिक है क्योंकि यहाँ पानी का अभाव है, बिजली नहीं है न कोई काम है जबकि हर जगह बम गिराया जाता है। यह बिलकुल अमानवीय है। सामान्य लोग चैरिटी, उदारता एवं अन्य संगठनों की मदद तथा एक-दूसरे की सहायता करते हुए जीने का प्रयास  कर रहे हैं।

युद्ध और संघर्ष के ऐसे समय में कलीसिया खाद्य पदार्थ तथा अन्य आवश्यक सामग्री एवं मानसिक सहायता उपलब्ध कर लोगों के बीच आशा जगाने का प्रयास कर रही है।

फादर इब्राहिम ने मई के महीने में शांति हेतु विश्व ख्रीस्तीय समुदाय से प्रार्थना की मांग की। उन्होंने बतलाया कि युद्ध ने ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों को एक दूसरे के अधिक करीब लाया है जो एक चमत्कार से कम नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.