2016-04-30 15:32:00

संत पापा ने चीन के पुरोहितों से मुलाकात की


रोम, शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (ऊकान): चीन के 23 पुरोहितों के एक दल ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संत पापा से मुलाकात की तथा उन्हें चीन की यात्रा हेतु निमंत्रण दिया।

बेल्जियम के लुवेन काथलिक विश्व विद्यालय से प्रेरिताई विषय पर अध्ययन समाप्त करने वाले इस पुरोहितों ने 27 अप्रैल को जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में रोम की तीर्थयात्रा की।

पुरोहितों ने संत पापा को चीन आने का निमंत्रण दिया जिसके जवाब में संत पापा ने तत्काल उत्तर दिया कि वे चीन जरूर आना चाहेंगे।

संत पापा से मुलाकात करने के बाद चीनी पुरोहितों ने लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल फेरनांदो फिलोनी से मुलाकात की तथा चीन में प्रेरिताई कार्य की जानकारी दी।

रोम के विया देला कोचिलत्सियोने को एक तीर्थयात्री के रूप में प्रार्थना के साथ पार करते हुए उन्होंने याद किया कि 40 साल पहले चीन के काथलिकों के लिए तीर्थयात्रा वर्जित थी। 

गौरतलब है कि चीन में ख्रीस्तीयों पर धर्म मानने को लेकर अब भी काफी दबाव की स्थिति है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.