2016-04-27 11:10:00

वाटिकन में पुनर्योजी चिकित्सा पर सम्मेलन आयोजित


वाटिकन सिटी, बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (सेदोक): वाटिकन में 28 से 30 अप्रैल तक "पुनर्योजी चिकित्सा और उसके सांस्कृतिक प्रभाव की प्रगति" शीर्षक के अन्तर्गत एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

इस सम्मेलन में विश्व के वैज्ञानिक शोधकर्त्ता, चिकित्सक और रोगियों सहित  राजनीतिज्ञ, नीति निर्माता, वित्तीय एवं व्यापार जगत के विशेषज्ञ तथा लोकोपकारी सेवा में संलग्न संगठनों के प्रतिनिधि कोशिकीय अनुसन्धान, प्रौद्योगिकी, आस्था और विश्वास तथा संस्कृति के बीच सम्बन्ध पर विशद विचार विमर्श करेंगे।

वाटिकन की संस्कृति, विज्ञान एवं विश्वास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में आयोजित उक्त सम्मेलन बच्चों में कैंसर एवं मधुमेह की बीमारी के उपचार हेतु की गई चिकित्सीय प्रगति पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। विश्व की उन लगभग 6000 बीमारियों के लिये वैश्विक प्रत्युत्तर देने पर बल दिया जायेगा जिनसे कम से कम तीस करोड़ लोग ग्रस्त हैं।

मंगलवार को वाटिकन में उक्त परमधर्मपीठीय समिति के निर्देशक मान्यवर थॉमस ट्राफ्नी ने एक पत्रकार सम्मेलन में सम्मेलन की प्रस्तावना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य विश्व की प्रयोगशालाओं में, नैतिकता की दृष्टि से दुरस्त एवं महत्वपूर्ण, चिकित्सीय अनुसन्धानों का  परिचय आम आदमी से कराना है।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में व्यापार जगत एवं लोकोपकारी कार्यों में संलग्न लोगों को इसीलिये शामिल किया गया है ताकि चिकित्सीय प्रगति से उनका परिचय कराकर स्वास्थ्य सेवा निकायों में उनका अनमोल योगदान प्राप्त किया जा सके।

मान्यवर ट्राफ्नी ने कहा कि सम्मेलन यह दर्शाना चाहता है कि आज कई बीमारियों का उपचार उपलब्ध है तथा विज्ञान वास्तव में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित्त करना चाहते हैं कि सभी चिकित्सीय परीक्षणों एवं वैज्ञानिक प्रयोगों में नैतिकता के मापदण्डों का पालन किया जाये।"








All the contents on this site are copyrighted ©.