2016-04-23 15:16:00

संत पापा ने 16 युवाओं के पाप स्वीकार सुने


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में शनिवार 23 अप्रैल को 16 युवाओं का पाप स्वीकार सुना।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने जानकारी दी कि युवाओं (13 से 16 वर्ष) हेतु करुणा की जयन्ती के अवसर पर, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित मेल-मिलाप संस्कार कार्यक्रम में संत पापा फ्राँसिस ने भी हिस्सा लिया।

उन्होंने बतलाया कि संत पापा ने प्रातः 11.30 से लेकर 12.45 बजे तक 16 युवाओं के लिए मेल- मिलाप संस्कार का अनुष्ठान किया।

ज्ञात हो कि करुणा की जयन्ती मनाने हेतु विश्वभर के करीब 60,000 युवा एकत्र हुए हैं जिनके लिए प्रातः 9.30 बजे से ही 150 पुरोहित मेल मिलाप संस्कार हेतु उपलब्ध हैं।   

फादर लोम्बारदी के अनुसार पाप-स्वीकार संस्कार हेतु दो कुर्सियाँ सजायी गयी थीं एक पापमोचन तथा दूसरे पाप स्वीकार करने वाले के लिए।

विदित हो कि इस वर्ष ईश्वर की करुणा का अनुभव करने हेतु संत पापा ने मेल-मिलाप संस्कार में भाग लेने का अह्वान किया है।

युवाओं के लिए आयोजित करुणा की जयन्ती में हिस्सा ले रहे युवाओं को संत पापा सांय 8.30 बजे वीडियो संदेश प्रेषित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.