2016-04-23 15:33:00

म्यानमार के शिविरों में छत मरम्मत हेतु कलीसिया की मदद


मांडले, शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (ऊकान): कलीसिया म्यानमार के संघर्ष ग्रस्त काचिन राज्य में आँधी से पीड़ित शरणार्थी शिविरों में तात्कालिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रही है।

19 अप्रैल को तेज आँधी से प्रभावित तीन शिविरों में काथलिक एवं बपतिस्ट कलीसियाओं के स्वयंसेवकों ने तिरपाल का वितरण किया।

काचिन स्थित बपतिस्ट कलीसिया के राहत दल के सदस्य खा ली ने कहा कि उन्होंने 134 तिरपालों का वितरण किया है क्योंकि वहाँ लगभग रोज दिन बारिश हो रही है।

उन्होंने 22 अप्रैल को ऊका समाचार से कहा, ″हम चंदा जमा कर रहे हैं तथा उन्हें तिरपाल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। हमें लम्बी अवधि में आवास के पुनर्निर्माण हेतु अधिक फंड की आवश्यकता है।″

उन्होंने कहा कि मागा यंग कैम्प में काथलिक कलीसिया का सामाजिक कल्याण विभाग आवास के पुनर्निर्माण में सहायता प्रदान करेगा जहाँ करीब 200 घर आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। 

ज्ञात हो कि 2011 में छिड़े संघर्ष के कारण लगभग 9,000 लोग जिनमें अधिकतर ख्रीस्तीय हैं छः शिविरों में चीन की सीमा पर शरण लिए हुए हैं।

मीलिटरी तथा कचिन स्वतंत्र आर्मी के बीच संघर्ष के कारण काचिन तथा शान राज्यों में विस्थापितों की कुल संख्या 1,00,000 से अधिक है।

स्थानीय सहायता दल के एक सदस्य ने कहा कि काचिन के विस्थापितों के लिए अंतरराष्ट्रीय फंड में कमी हो रही है। विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम ने मदद करना कम कर दिया है और यह सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में खाद्यान्न आपूर्ति के बदले रुपये प्रदान कर रही है।  

मांडले, शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (ऊकान): कलीसिया म्यानमार के संघर्ष ग्रस्त काचिन राज्य में आँधी से पीड़ित शरणार्थी शिविरों में तात्कालिक आवश्यकताओं की आपूर्ति कर रही है।

19 अप्रैल को तेज आँधी से प्रभावित तीन शिविरों में काथलिक एवं बपतिस्ट कलीसियाओं के स्वयंसेवकों ने तिरपाल का वितरण किया।

काचिन स्थित बपतिस्ट कलीसिया के राहत दल के सदस्य खा ली ने कहा कि उन्होंने 134 तिरपालों का वितरण किया है क्योंकि वहाँ लगभग रोज दिन बारिश हो रही है।

उन्होंने 22 अप्रैल को ऊका समाचार से कहा, ″हम चंदा जमा कर रहे हैं तथा उन्हें तिरपाल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। हमें लम्बी अवधि में आवास के पुनर्निर्माण हेतु अधिक फंड की आवश्यकता है।″

उन्होंने कहा कि मागा यंग कैम्प में काथलिक कलीसिया का सामाजिक कल्याण विभाग आवास के पुनर्निर्माण में सहायता प्रदान करेगा जहाँ करीब 200 घर आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। 

ज्ञात हो कि 2011 में छिड़े संघर्ष के कारण लगभग 9,000 लोग जिनमें अधिकतर ख्रीस्तीय हैं छः शिविरों में चीन की सीमा पर शरण लिए हुए हैं।

मीलिटरी तथा कचिन स्वतंत्र आर्मी के बीच संघर्ष के कारण काचिन तथा शान राज्यों में विस्थापितों की कुल संख्या 1,00,000 से अधिक है।

स्थानीय सहायता दल के एक सदस्य ने कहा कि काचिन के विस्थापितों के लिए अंतरराष्ट्रीय फंड में कमी हो रही है। विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम ने मदद करना कम कर दिया है और यह सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में खाद्यान्न आपूर्ति के बदले रुपये प्रदान कर रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.