2016-04-21 16:15:00

संत पापा ने करीतास इटली की राष्ट्रीय सभा के प्रतिभागियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): सुसमाचार के प्रति नवीकृत निष्ठा तथा आज्ञा प्राप्त कर, उदारता हेतु जिस पहल की शुरूआत एवं विकास की गयी है आप उस नये रास्ते पर आगे बढ़ें।

संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 21 अप्रैल को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में, करीतास इटली की राष्ट्रीय सभा में भाग ले रहे 700 सदस्यों से मुलाकात करते हुए कहा कि उनका शैक्षणिक मिशन जिसे हमेशा कलीसिया के साथ संलग्न होना चाहिए तथा व्यापक स्तर पर सेवा की जानी चाहिए, प्रत्येक मानव प्राणी के लिए ठोस प्रेम हेतु समर्पण की मांग करता है विशेषकर ग़रीबों के लिए।

उन्होंने कहा, ″प्रेम जो चिन्ह और व्यवहार द्वारा प्रकट किया जाता है वह सभी स्तरों पर करीतास के शैक्षणिक कार्य में निहित है।″ उन्होंने संत पापा बेनेटिक्ट 16 वें के शब्दों में कहा कि ये ऐसे कार्य हैं जो विश्वास द्वारा उत्पन्न होते हैं। वे कलीसिया के कार्य हैं जो हमारे समर्पण की मांग करते हैं, जिसमें शिक्षा संबंधी कार्य निहित हैं क्योंकि वे ग़रीबों को अपनी प्रतिष्ठा में बढ़ने, ख्रीस्तीय समुदाय को ख्रीस्त के पदचिन्हों पर चलने तथा समाज को अपनी ज़िम्मेदारियों को स्वीकार करने में मदद करते हैं।

संत पापा ने कहा कि समय की चुनौतियों एवं बाधाओं के बावजूद करीतास ने अपने महत्वपूर्ण कार्यों द्वारा यह सुनिश्चित किया है कि उदार सेवा सभी के प्रति एक समर्पण बन जाती है। इस प्रकार समस्त ख्रीस्तीय समुदाय उदार कार्य करने हेतु बाध्य है। एक स्वयंसेवक को चाहिए कि वह अपना समय, संसाधन अर्पित करे तथा पूरे समुदाय को उदार कार्यों में सहभागी होने हेतु प्रेरित करने की क्षमता रखे।

उन्होंने कहा कि उनका दायित्व है कि विश्व की विभिन्न समस्याओं को झेलते हुए अपने दैनिक कार्यों के साथ संस्कृति, सभ्यता तथा सृष्टि की देखभाल के बीच सम्मान एवं भाईचारा स्थापित करने की शिक्षा देने के प्रयत्न को जारी रखें।

संत पापा ने इताली कारीतास की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जो अपने इस कार्य में विश्वस्त हैं इसे बढ़ावा देने से कभी न थकें। उन्होंने उन्हें शरणार्थियों की भी मदद करने का प्रोत्साहन दिया।

संत पापा ने कारीतास इटली के सदस्यों को पुनर्जीवित ख्रीस्त तथा पवित्र आत्मा पर भरोसा रखते हुए अपने समर्पण में बल प्राप्त करने का परामर्श दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.