2016-04-21 16:02:00

यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा स्टेशन त्रासदी की 30 वीं वर्षगाँठ पर संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 21 अप्रैल 2016 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को  चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा स्टेशन त्रासदी की 30 वीं वर्षगाँठ पर, आपदा के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की।

आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र लोगों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने यूक्रेन एवं बेलारूस के लोगों का विशेष अभिवादन किया।

वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि वे ″दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।″ उन्होंने उनकी पीड़ा और नुकसान को कम करने के उद्देश्य से लिए गये पहल की मदद करने वालों की सराहना करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।  

केट हडसन ने वाटिकन रेडियो से कहा कि दैनिक कार्यों के दौरान परमाणु ऊर्जा स्टेशन में अप्रत्याशित शक्ति बढ़ने तथा उसे बांटने के प्रयास में वहाँ आग लग गयी तथा स्टेशन में एक भयंकर दुर्घटना हो गयी थी।

उन्होंने बतलाया कि यह स्टेशन पश्चिमी सोवित संघ में यूक्रेन की सीमा पर स्थित था किन्तु इसका प्रभाव बेलारूस तथा रूस पर बहुत अधिक पड़ा और हवा द्वारा पश्चिमी यूरोप भी उसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा।

केट हडसन ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए यह एक महा विनाश था जिसमें नजदीक के शहरों को रिक्त करना पड़ा तथा हज़ारों लोगों को स्थायी रूप से अपना घर छोड़ना पड़ा। इसका प्रभाव अब भी बना हुआ है।

उन्होंने संत पापा के संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समुदाय की आवश्यकताओं के मद्देनजर मानवीय प्रत्युत्तर हेतु संत पापा के शब्दों को सुनना निश्चय ही अनोखा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.