2016-04-19 12:00:00

भारत के कार्डिनलों ने किये अन्तर-धर्म जलवायु परिवर्तन वकतव्य पर हस्ताक्षर


नई दिल्ली, मंगलवार, 19 अप्रैल 2016 (ऊका समाचार): मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष तथा एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस तथा राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर टोप्पो विश्व के उन धार्मिक नेताओं में से हैं जिन्होंने 18 अप्रैल को अन्तर-धर्म जलवायु परिवर्तन वकतव्य पर हस्ताक्षर किये।

ऐतिहासिक पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर करने से चार दिन पहले, अन्तर-धर्म जलवायु परिवर्तन वक्तव्य पर 50 देशों के 250 धार्मिक नेताओं ने हस्ताक्षर किए। इनमें भारत के 20 धार्मिक नेता भी शामिल हैं। वकतव्य द्वारा यह दर्शाया गया है कि पेरिस समझौता जलवायु परिवर्तन की दिशा में सकारात्मक समझौता है।

धार्मिक नेताओं तथा विश्वासी समुदायों की घोषणा, पेरिस में अपनाये गये समझौते को सकारात्मक फैसला निरूपित करती तथा विश्व की सरकारों से आग्रह करती है कि वे शीघ्रातिशीघ्र इस समझौते की परिपुष्टि कर इसे अपने-अपने देशों में लागू करें तथा नित्य बढ़ती वैश्विक तापमान वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उत्सर्जन को कम करने की प्रतिबद्धता का पालन करें। साथ ही 2050 तक शतप्रतिशत नवीकृत ऊर्जा में परिणत होने के लिये उपयुक्त नीतियाँ बनायें।

न्यू यॉर्क में 22 अप्रैल को "विश्व पृथ्वी दिवस" के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून की अध्यक्षता में, पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.