2016-04-14 16:30:00

लेसवोस द्वीप में संत पापा की यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस की लेसवोस में आगामी प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है।

संत पापा शनिवार 16 अप्रैल को रोम के फ्यूमिचीनो हवाई अड्डे से प्रातः 7 बजे मैटिलेन हवाई अड्डा प्रस्थान करेंगे।

मैटिलेन हवाई अड्डे पर संत पापा का स्वागत ग्रीक प्रधानमंत्री अलेक्सीस सिप्रास करें तत्पश्चात् वे प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो एवं महाधर्माध्यक्ष एरोनेमोस के साथ शरणार्थियों से मुलाकात करने हेतु 16 किलो मीटर दूर मोरया शरणार्थी शिविर जायेंगे।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा कि संत पापा की इस यात्रा की प्रकृति राजनीतिक न होकर बिलकुल ही मानवीय तथा ख्रीस्तीय एकतावर्धक है। यूरोप में उनकी यह चौथी यात्रा होगी जहाँ वे विशेष रूप, से शरणार्थियों से मुलाकात करेंगे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार मोरया शरणार्थी शिविर में करीब 2,500 शरणार्थी परिवार रहते हैं। मुलाकात के दौरान चारों नेता शरणार्थी संकट पर एक संयुक्त घोषणा पत्र में हस्ताक्षर करेंगे।

शरणार्थियों से मुलाकात करने के बाद संत पापा वहाँ के नागरिकों एवं काथलिक समुदाय से भी मुलाकात करेंगे तथा उनके साथ छोटी प्रार्थना अर्पित करेंगे।

मुलाकात के अंत में वे हवाई अड्डा लौटेंगे तथा एथेंस के महाधर्माध्यक्ष, प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो तथा ग्रीक के प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के बाद करीब 3 बजे वापस रोम लौटेंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.