2016-04-14 16:07:00

कार्डिनल परिषद की सभा का समापन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 अप्रैल 2016 (वीआर अंग्रेजी): रोम में कार्डिनल परिषद की सभा का समापन बुधवार को हुआ जिसमें बुधवार प्रातः के सत्र को छोड़ संत पापा ने सभी सत्रों में भाग लिया।

वाटिकन प्रवक्ता एवं प्रेस के संचालक जेस्विट फा. फेदरिको लोम्बारदी ने कहा कि कार्डिनलों ने बहस में मुख्य रूप से नये प्रेरितिक संविधान के मद्देनजर परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय के विभिन्न विभागों पर विशेष ध्यान दिया। खासकर, नये विभागों की रचना हेतु प्रस्ताव के संबंध में संत पापा के सुधावों का उन्होंने बारीकी से अध्ययन किया जिसमें लोकधर्मी, परिवार, जीवन, न्याय, शांति तथा विस्थापन आदि विषयों पर चर्चा की गयी। 

फादर लोम्बारदी ने बतलाया कि कार्डिनलों ने सभा में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की। विशेषकर, नये धर्माध्यक्षों की नियुक्ति जिसमें व्यक्तिगत पहचान एवं प्रेरितिक के प्रकाश में जानकारियाँ जमा करना प्रमुख था। उन्होंने प्रेरितिक राजदूत की भूमिका पर भी विचार किया। 

सभा में कार्डिनल जॉर्ज पेल ने अर्थव्यस्था पर सचिवालय के कार्य तथा कार्डिनल सीन ओमैली ने बाल सुरक्षा पर परमधर्मपीठीय समिति के कार्यों को प्रस्तुत किया।

वाटिकन प्रवक्ता ने यह भी बतलाया कि कार्डिनल परिषद का बहस परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय पर जारी है।  उम्मीद की जा रही है कि कार्डिनल परिषद की सभा 6-8 जून, 12-14 सितम्बर तथा 12- 14 दिसम्बर को पुनः आयोजित की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.