2016-04-13 15:36:00

संत ओलाव गिरजाघर की एक नई शुरुआत


कोलकाता, बुधवार 13 अप्रैल 2016 ( उकान): सेरामपुर के 210 साल पुराने संत ओलाव गिरजाघर को बनाए रखने के लिए, डेनमार्क के राष्ट्रीय संग्रहालय के अध्यक्ष बेन्ते वोल्फ ने अपनी ओर से हर संभव मदद देने का वादा किया।

वोल्फ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा "यह गिरजाघर और 210 साल के लिए निश्चित रुप में प्रयोग में लाया जाएगा और हमें यकीन है कि इसकी अच्छी तरह से देखभाल होगी।

परियोजना प्रमुख के रूप में वोल्फ ने सेरामपुर गिरजाघर की मरम्मत के लिए छह साल के कार्यक्रम का दस्तावेज तैयार किया है और सेरामपुर विरासत की रक्षा का परिचालन करना शुरू कर दिया है। डेनमार्क की एक परोपकारी संगठन रियालदानिया, डेनमार्क का संस्कृति मंत्रालय और सेरामपुर की विरासत रक्षा की संस्था मरम्मत के लिए धन देगी।

कोलकाता के धर्माध्यक्ष अशोक बिसवास 16 अप्रैल को संत ओलाव गिरजाघर की आशीष देंगे  क्योंकि इसका प्रयोग नियमित रूप से नहीं किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.