2016-04-12 12:08:00

वाटिलीक्स मुकद्दमें पर वाटिकन के प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 अप्रैल सन् 2016 (सेदोक): वाटिलीक्स मामले में पाँच व्यक्तियों पर दस्तावेज़ों की हेरा-फेरी के लिये दायर मुकद्दमें में, सोमवार 11 अप्रैल को, हुई सुनवाई सत्र में डॉ. निकोला माओ से प्रश्नोत्तर किया गया। यह सत्र रोम समयानुसार प्रातः साढ़े दस बजे से एक बजकर बीस मिनट तक चला।   

वाटिलीक्स मुकद्दमें पर वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक वकतव्य जारी कर बताया कि मुकद्दमें के चार प्रतिवादीः लूच्चियो आन्जेल बाल्दा, फ्राँचेस्का इमाकोलाता शौकी, निकोला माओ तथा ज्यान लूईजी नुत्सी अदालत में उपस्थित थे। पाँचवे प्रतिवादी पत्रकार इमिलियानो फित्तीपाल्दी अनुस्थित रहे।

ग़ौरतलब है कि डॉ. निकोला माओ उस कार्यालय के सचिव पद कार्यरत थे जहाँ से दस्तावेज़ लीक हुए थे। अपने जवाब में उन्होंने कहा है कि उन्होंने वही किया जो उनके अध्यक्षों ने उनसे कहा था। इस बात को उन्होंने स्वीकार किया कि कार्यलय के अहं दस्तावेज़ उनके सिपुर्द किये गये थे तथापि उन्होंने कहा कि अपने अध्यक्षों के विरुद्ध जाना उन्होंने ग़लत समझा। जुल्म प्रमाणित हो जाने पर उक्त सभी प्रतिवादियों को आठ साल तक की क़ैद हो सकती है।

मुकद्दमें की अगली सुनवाई बुधवार 13 अप्रैल को रोम समयानुसार साढ़े दस बजे तय की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.